बलौदा बाजार

शोकसभा कर संवेदना राशि दी
04-Jan-2025 2:57 PM
शोकसभा कर संवेदना राशि दी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदा, 4 जनवरी।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन बलौदा द्वारा शासकीय हाइस्कूल डोंगरी में पदस्थ व्याख्याता एलबी मनोज चंद्राकर के निधन पर संवेदना योजना के तहत एकत्रित बीस हजार पचपन रुपये की संवेदना राशि गुरुवार को उनके गृह ग्राम  बिरगहनी बलौदामे दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होकर श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी पत्नी सफुरा देवी को प्रदान की गई। 

शोक सभा मे शैक्षिक समन्वयक रामायण साहू, प्रधान पाठक तोषराम श्रीवास,  ने बताया कि शिक्षक साथी के आकस्मिक निधन पर परिजनों को आर्थिक सहयोग प्रदान करने के लिए 2015 में संवेदना योजना प्रारम्भ किया गया है। अब तक 33 से अधिक दिवंगत शिक्षक साथियों के परिजनों को पंद्रह लाख  बीस हजार से अधिक की संवेदना राशि परिजनों को विकास खंड के संवेदनशील  शिक्षकों के सामूहिक सहयोग से एकत्रित कर प्रदान किया गया है।  शोक सभा में नरेश गुरुद्वान, रणजीत डहरिया,अंतराम बंजारे , तोषराम  रामायण साहू, संत कुमार बंजारे, अनिल देवांगन, राजकुमार अनंत, विजय व माता समुंद बाई व परिजन बड़ी संख्या में शामिल रहे। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन बलौदा के ब्लॉक अध्यक्ष नरेश गुरूद्वान ने संवेदना योजना को संघ की संवेदनशील पहल बताते हुए मृतक साथी के परिजनों को आर्थिक सहयोग करते हुए दुख की घड़ी में परिजनों को सहयोगात्मक कदम बताया।


अन्य पोस्ट