बलौदा बाजार

गुरू घासीदास जयंती में शामिल हुए भाजपा नेता
03-Jan-2025 3:16 PM
गुरू घासीदास जयंती में शामिल हुए  भाजपा नेता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 3 जनवरी। जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 04 अंतर्गत ग्राम पंचायत पेंडरी एवं ढाबाडीह में परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी की जयंती कार्यक्रम बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में इंजीनियर के के देवांगन प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ओबीसी मोर्चा भाजपा छत्तीसगढ़ एवं जिला पंचायत सभापति प्रतिनिधि शामिल हुए, देवांगन ने सभी को परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी की जयंती की बधाई शुभकामनाए दी साथ ही नव वर्ष 2025 की भी सभी को बधाई शुभकामनाए दी।श्री देवांगन ने कहा कि हम हर वर्ष दिसंबर माह के 18 तारीख को बाबा जी की जयंती और पूरे दिसंबर माह को गुरु पर्व के रूप में मनाते हैं, और बाबा जी के बताए हुए मार्ग एवं उनके संदेश को जन जन तक पहुंचाते है। पंथी नृत्य के माध्यम से बाबा जी की महिमा को बताते है उनको याद करते हैं, जैतखाम में नया सादा झंडा (पालो) चढ़ाते हैं।

श्री देवांगन ने कहा कि बाबा जी ने मनखे मनखे एक समान का संदेश देकर पूरे मानव समाज को जोडऩे और समाज में मानवता लाने, ऊंच नीच, भेद भाव को मिटने की बात कही है, देवांगन ने सभी से अच्छे शिक्षा ग्रहण करने और नशा से दूर रहने की बात कहीं।

इस अवसर पर ग्राम पेंडरी में जीतू सोनवानी पिता महेश सोनवानी को सिविल जज की परीक्षा उत्तीर्ण करने पर देवांगन ने जीतू सोनवानी और उनके पूरे परिवार को बधाई दी और जीतू सोनवानी का पुष्प माला से मंच में देवांगन ने सम्मान किया।


अन्य पोस्ट