बलौदा बाजार

विभिन्न मुद्दों पर महिला समूह लीडरों ने रखे विचार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार,1 जनवरी। अल्ट्राटेक रावन संयंत्र प्रमुख राजेश शंकर तथा एफएच - एचआर करन मिस्त्री के मार्गदर्शन में अल्ट्राटेक रावन सीएसआर द्वारा स्वयं सहायता समूह के नेतृत्वकर्ताओं का सम्मेलन का आयोजन सीएसआर परिसर ऑडिटोरियम में किया गया। इस अवसर पर कार्यक्षेत्र के 15 गाँवों के समूह नेतृत्वकर्ता के अलावा अल्ट्राटेक रावन प्रशासनिक प्रमुख संजीव मिश्रा एच.आर प्रमुख सुधीद्र पंडा की गरिमामयी उपस्थिती थीं।
इस अवसर पर नववर्ष की अग्रिम बधाई के साथ कार्यक्रम की शुरूवात की गई। इस कार्यक्रम में रंगारंग संस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा विभिन्न मुद्दों पर महिला समूह लीडरों ने अपने विचार प्रस्तुत किए।
संयंत्र प्रबंधन से संजीव मिश्रा ने समूह की महिलाओं को आर्थिक गतिविधीयों के साथ साथ सामाजिक गतिविधियों तथा सेवा कार्य में शामिल होने की प्रेरणा दी, वहीं पंडा जी ने समूह के सदस्यों के नेतृत्व विकास की क्षमता को सराहा तथा भविष्य में भी सफल नेतृत्वकर्ता के रुप में तत्पर रहने की प्रेरणा दी तथा कहा कि समाज के अन्दर व्याप्त बुराइयों को दूर करने में महिलाओं को संगठित होकर आगे आना चाहिये।
अल्ट्राटेक रावन सी एस आर प्रमुख विनोद श्रीवास्तव ने समाज में संगठित होकर सामाजिक समरसता बढाने की प्रेरणा दी। वहीं सीएसआर अधिकारी ज्योत्सना पति तथा रंजय पाण्डे के कार्यक्रम में उपस्थिति राही।
कार्यक्रम में 150 से अधिक महिला समूह लीडरों की भागीदारी थी। समूह के नेतृत्वकताओं द्वारा सडक़ सुरक्षा कानूनी जानकारी तथा आय अर्जक गतिविधीयों पर भी चर्चा की गई। जिसमें प्राची पाण्डे ने कानूनी साक्षरता तथा सी एस आर प्रशिक्षण के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा रंगारंग नृत्य प्रस्तुति के साथ साथ नारी की विभिन्न भूमिका पर झांकी निकाली गई।
सीएसआर टीम के सदस्य द्वारिका वर्मा, सुरेंन्द्र कुमार यादव, जानकी यादव, हेमलता ध्रुव, ताराचंद वर्मा, रमा वर्मा, टोपेश्वर मानिकपुरी , पूर्णिमा साहू , बबीता वर्मा एवं सुधा वर्मा ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।