बलौदा बाजार

छग कुंभ दर्शन द्वारा पंचमी स्नान की तैयारी
01-Jan-2025 3:41 PM
छग कुंभ दर्शन द्वारा पंचमी स्नान की तैयारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 1 जनवरी।
उमंग उत्साह के प्रतीक ऋतुओं के राजा बसंत ऋतु की विशेष महत्ता है,प्रकृति जहां एक ओर नवीन रुप धारण करती हुई नजर आती है वहीं जीवन में भी नवीनता और उर्जा संचार का प्रतिनिधित्व का परिचायक भी बंसत ऋतु ही होता है। लिहाजा धर्म अध्यात्म सहित जीवन के सभी आयामों में इसे विराट स्वरुप प्राप्त है, इसलिए यह ऋतु महज मौसम के बदलाव का प्रतीक न होकर जीवन के विभिन्न पहलुओं के विशेष निर्धारण का भी बिम्ब है। आस्था एवं विश्वास की भावना से परिपूर्ण यह अवधि स्वयं अपने आप में भव्य उत्सव का प्रतिबिंब है, आस्था के महाउत्सव महाकुंभ में जनमानस के बीच इस बेला जबर्दस्त उत्साह की अभिव्यक्त स्पष्ट रूप से परिलक्षित होती हुई जान पड़ रही है।

सात शाही स्नानों की दिव्य छटा
पौष पूर्णिमा 13 जनवरी से प्रारंभ हो रहे महा कुंभ में सात शाही स्नानों की दिव्य छटा परिलक्षित होगी,जिसमें साधु संतों दिव्य अखाड़ों के पुण्य स्नान दर्शनीय होंगे, प्रथम स्नान पौष पूर्णिमा 13जनवरी से प्रारंभ हो रहे महाकुंभ का द्वितीय स्नान 14 जनवरी मकर संक्राति स्नान के रुप में संपन्न होगा। 29 जनवरी मौनी अमावस्या के रूप में तृतीय शाही स्नान की दिव्य छटा नजर आयेगी, 3फरवरी बसंत पंचमी स्नान की उत्साह मय छटा बिखरेगी, अचला नवमी के रुप में पंचम स्नान तथा 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा का दिव्य शाही स्नान संपन्न होगा,वहीं महाशिवरात्रि महापर्व 26 फरवरी को सप्तम शाही स्नान के साथ ही महाकुंभ पूर्णता को प्राप्त होगी।

बसंत पंचमी स्नान को लेकर जबर्दस्त उत्साह
13जनवरी पौष पूर्णिमा शाही स्नान के साथ प्रारंभ हो रहे महाकुंभ में भागीदारी के लिए चंहुओर जबर्दस्त उत्साह का वातावरण नजर आ रहा है,बताया जा रहा है कि इस महाकुंभ की विशेष महत्ता है तथा जानकारों संत विद्वानों का कहना है कि 144वर्ष बाद दुर्लभ मुहुर्त की पुनरावृति हो रही है तथा पुन: 144वर्ष बाद फिर से अत्यंत शुभ एवं पुण्यदायी मुहुर्त की पुनरावृति होगी, लिहाजा इस कुंभ को लेकर जनमानस के बीच अतिरिक्त एवं जबर्दस्त उत्साह नजर आ रहा है। वैसे तो सभी शाही स्नानों के दर्शन एवं भागीदारी को लेकर जनमानस के बीच जोरदार उत्साह नजर आ रहा है, लेकिन बसंत पंचमी स्नान भागीदारी को लेकर जनमानस के बीच अतिरिक्त जोरदार उत्साह की अभिव्यक्ति हो रही है, जिसके तहत बसंत पंचमी के अवसर पर आस्था का विराट जन सैलाब उमडऩे की संभावना व्यक्त की जा रही है।

कुंभ दर्शन एवं पुण्य स्नान को लेकर राज्य में भी जबर्दस्त उत्साह के दर्शन हो रहें है तथा विभिन्न माध्यमों से महाकुंभ मे भागीदारी के लिए लोगों की तैयारी स्पष्ट रुप से परिलक्षित हो रही है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ कुंभ दर्शन दल भी कुंभ दर्शन एवं स्नान में भागीदारी के लिए उत्साह के साथ जुटा हुआ नजर आ रहा है, तथा अत्यंत महत्वपूर्ण स्नान बसंत पंचमी स्नान में भागीदारी के लिए दुर्ग धमतरी रायपुर बिलासपुर सहित विभिन्न जगहों के अलावा भाटापारा से बड़ी संख्या में भागीदारी के दर्शन हो रहें है,तथा कुंभ यात्रा को लेकर जबर्दस्त उमंग एवं उत्साह के दर्शन हो रहें है,धार्मिक आयोजनों की धरा भाटापारा कुंभ दर्शन स्नान को लेकर आस्था से लबरेज एवं उत्साह से परिपूर्ण नजर आ रहा है।


अन्य पोस्ट