बलौदा बाजार

अटल के सुशासन की परिकल्पना को भाजपा की सरकार कर रही साकार -शिवरतन
27-Dec-2024 3:14 PM
अटल के सुशासन की परिकल्पना को भाजपा की सरकार कर रही साकार -शिवरतन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 27 दिसंबर। भारत रत्न, भाजपा हस्ताक्षर पूर्व प्रधानमंत्री पूज्य अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिन सुशासन दिवस पर अटल जयंती एवं अटल परिसर समारोह कार्यक्रम का वर्चुअल प्रदर्शन नगर भवन में आयोजित हुआ। जिसमे वर्चुअल रूप से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं उपमुख्यमंत्री अरुण साव उपस्थित थे...नगर भवन के इस आयोजन में प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा शिवरतन शर्मा सम्मिलित हुए। इस भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

 वर्चुअल कार्यक्रम के उपरांत शिवरतन शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि अटल जी ने भारतवर्ष के लिए जिस सुशासन की परिकल्पना की थी उस परिकल्पना को साकार करने के लिए उपस्थित हम सभी लोगों ने अपना योगदान सुनिश्चित करने हेतु आज संकल्प लेना चाहिए।

 शिवरतन शर्मा ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी एक मजबूत सुशासन के पक्षधर थे। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान सुशासन को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए। शर्मा ने कहा कि, अटल जी ने कई दशक पहले कहा था कि ‘अंधेरा छटेगा, सूरज निकलेगा, कमल खिलेगा’ उनकी बात आज सही साबित हो गई और देश में खिला कमल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्र को प्रगति की राह पर आगे लेकर जा रहा है।

 उक्त अवसर पर राकेश तिवारी, सुनील यदु, योगेश अंनत, आशीष जायसवाल, व्यास यदु, महाबल बघेल, आशीष पुरोहित, नंदकिशोर अग्रवाल, उमा शंकर वर्मा, अजित निषाद, रवि पांडेय, नीरा साहू, आयशा खान, मधु सोनी, सुखदेव यदु, मनीराम साहू, मुख्य नगरपालिका अधिकारी जफर खान सहित नगर पालिका के कर्मचारी एवं नगर के गणमान्यजन व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट