बलौदा बाजार

महतारी वंदन कार्यक्रम में शामिल हुईसभापति कविता
27-Dec-2024 3:08 PM
महतारी वंदन कार्यक्रम में शामिल हुईसभापति कविता

भाटापारा, 27 दिसंबर। भाटापारा शहर के नगर भवन में आयोजित विधान सभा स्तरीय महतारी वंदन कार्यक्रम में महिला बाल विकास एवं स्वास्थ विभाग के सभापति कविता कुमलेश देवांगन शामिल हुई, कार्यक्रम में महिला बाल विकास विभाग द्वारा सभी महतारी वंदन योजना से लाभान्वित महिलाओं का सम्मान किया गया, इस अवसर पर आंगनबाड़ी की कार्यकर्ता एवं महतारी वंदन से लाभान्वित महिलाएं शामिल हुई सभी लाभान्वित महिलाओं ने प्रदेश के महिला बाल विकास विभाग की मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े का आभार व्यक्त किया, सभापति ने सभी को सरकार के एक पूर्ण होने पर बधाई देते हुए कहा कि भाजपा की सरकार मुख्यमंत्री विष्णु देव साय अब छत्तीसगढ़ में सुशासन लाई है, सभी वर्ग को ध्यान में रखकर सरकार कार्य कर रही हैं।

 प्रत्येक वर्ग सरकार से खुश हैं और भाजपा की सरकार ने अपने पूरे वादे चाहे वह प्रधान मंत्री आवास, महतारी वंदन योजना, दो साल का बोनस, किसानों को 21 क्विंटल का 3100 रुपए राशि, सभी वादे पूरे कर दिए हैं यह कहते हुए सभापति ने परियोजना अधिकारी भाटापारा, सिमगा एवं उनके समस्त स्टाफ को कार्यक्रम के अच्छे आयोजन और योजनाओं की जानकारी के लिए अच्छे इंस्टॉल लगाने पर बधाई दी।


अन्य पोस्ट