बलौदा बाजार

गुरुघासीदास जयंती में शामिल हुए देवांगन
25-Dec-2024 2:39 PM
गुरुघासीदास जयंती में शामिल हुए देवांगन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 25 दिसंबर।
जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 4 अंतर्गत ग्राम पंचायत डिग्गी में आयोजित परम पूज्य गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ओबीसी मोर्चा भाजपा छत्तीसगढ़ एवं जिला पंचायत सभापति प्रतिनिधि इंजीनियर के के देवांगन। 

श्री देवांगन ने जयंती पर सभी को बधाई शुभकामनाए देते हुए वहां उपस्थित लोगों से कहा कि परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी के बताए हुए मार्ग में हमें चलना है, उनके संदेश को अपने जीवन में आत्मसात करना है, बाबाजी ने मनखे मनखे एक समान का संदेश देकर पूरे मानव समाज को एक होकर रहने का संदेश दिया है, साथ ही सभी मानव समाज एक जात पात, ऊंच नीच, छुआ छूत से ऊपर उठकर एक सभ्य समाज का निर्माण करने का संदेश बाबा जी ने दिया है। 

देवांगन ने सभी को अच्छे शिक्षा ग्रहण करने और नशामुक्त परिवार बनाने को कहा। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है, जो व्यक्ति के हर सपने को पूरा कर सकता हैं। 
इस अवसर पर देवांगन ने सभी समाज प्रमुख से भेंट कर आशीर्वाद लिया और सभी को जयंती की बधाई दी। इस अवसर पर गांव के सरपंच बोधीबंजारे, पूर्व सरपंच कार्तिक अनंत, सत्या जोगी उपाध्यक्ष भाजपा सुहेला मंडल युवा मोर्चा, रोहित यदु सहित गांव के पंच गण समाज प्रमुख एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
 


अन्य पोस्ट