बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 23 दिसंबर। अंबुजा विद्यापीठ रवान में 33 वां वार्षिकोत्सव ‘फ्यूजन’ का बड़े ही जोश और उत्साह के साथ आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर दीपक सोनी-पत्नी अदिती सोनी, विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कौशल कुमार मिश्रा और बलौदाबाजार के जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारती उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं विद्यालय के प्राचार्य संजय कुमार पाण्डेय के कर कमलों द्वारा मां भगवती के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन करके किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया।
विद्यालयीन सुरक्षा विभाग के प्रमुख द्वारा सुरक्षा रपट प्रस्तुत की गई। तत्पश्चात छत्तीसगढ़ राज्य की राज्य गीत प्रस्तुत किया गया।तत्पश्चात स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के प्राचार्य ने अतिथियों का अभिवादन किया और विद्यालय की वार्षिक उपलब्धियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। तदोपरांत अतिथि ने अपने कर— कमलों द्वारा विद्यालय के उन सभी विद्यार्थियों को जिन्होंने बोर्ड की परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया तथा राज्य और राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में विजेता बने उन सभी प्रतिभागियों को एवं विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वह पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया।
विद्यालय के प्राचार्य संजय कुमार पाण्डेय को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए इस वर्ष अनेक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि आई.आई.एच.एम. प्रिंसिपल फॉर एक्सीलेंस अवार्ड, एलन ग्लोबल ब्रेनवंडर्स द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रिंसिपल अवार्ड, हमिंग बर्ड एजुकेशन लिमिटेड द्वारा एशिया के सबसे बेहतरीन शिक्षाविद् पुरस्कार, ई.जी.एन इंडिया द्वारा प्रेरक शिक्षा नायक पुरस्कार से सम्मानित किया गया और ‘स्वामी विवेकानंद राष्ट्रीय प्रिंसिपल पुरस्कार’ 2025 के लिए चयनित किया गया है।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने मंच पर इंद्रधनुष के रंगों की छटा बिखेरी।अतिथि ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा प्रदर्शित नैतिक मूल्यों, आदर्शों तथा समसामयिक विषयों की सराहना की।
उन्होंने उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम और सह —पाठयक्रमी उपलब्धियां के लिए विद्यालय परिवार को बधाई दी और बच्चों के बीच नैतिक मूल्यों को विकसित करने में माता-पिता और शिक्षकों की भूमिका को निर्दिष्ट किया ।
मंच संचालन कक्षा बारहवीं के छात्रों द्वारा किया गया। विद्यालय के वरिष्ठ समन्वयक टी एल. वर्मा के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य, बड़ी संख्या में समाज के प्रबुद्धजन, विभिन्न विद्यालयों से पधारे प्राचार्यगण एवं अभिभावकगण मौजूद थे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।


