बलौदा बाजार

ऑटो चालक संघ ने मांगों को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
22-Dec-2024 6:40 PM
ऑटो चालक संघ ने मांगों को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 22 दिसंबर। परिवहन ऑटो चालक संघ भाटापारा के सदस्य भाटापारा एसडीएम कार्यालय पहुचे और अपनी मांगों को लेकर एसडीएम की अनुपस्थिति में कार्यालय के कर्मचारिय को ज्ञापन दिया है।

ज्ञापन में संघ के सदस्यों ने बताया कि रेलवे स्टेशन,रेस्ट हाउस,गल्स स्कूल गेट के सामने से निजी सवारी बस स्टॉपेज एव सवारी उठाये जाने का विरोध एव निजी सवारी बस को बस स्टैंड से सवारी उठाये जाने की मांग लगातार की जा रही है। लेकिन मांग अब तक पूरा नहीं हुआ है केवल आश्वासन दिया गया है। संघ का कहना है कि 23 दिसम्बर तक मांग पूरी नहीं होने की स्थिति में ऑटो ई रिक्शा की चाबी एसडीएम को सौंप  कर हड़ताल करने की बात कही है।


अन्य पोस्ट