बलौदा बाजार

सेंट्रल बैंक का स्थापना दिवस मना
22-Dec-2024 6:37 PM
सेंट्रल बैंक का स्थापना दिवस मना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 22 दिसंबर। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के 114 स्थापना दिवस के अवसर पर भाटापारा सेंट्रल बैंक में कार्यक्रम आयोजित किया गया इसमें मुख्य अतिथि अल्पसंख्यक आयोग के एक्टिव पैनल के सदस्य प्रकाश मोदी उपस्थित थे। एवं पेंशनर समाज की शिक्षक गण आर पी पटेल एवं साथी एवं व्यापारी वर्ग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पवन ब्रांच मैनेजर ने प्रकाश डालते हुए बताया कि 1911 में सेंट्रल बैंक की स्थापना हुई थी आज ही के दिन 21 दिसंबर को। आज 114 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं। देश सेवा समाज सेवा व्यापारियों की सेवा में सेंट्रल बैंक अपना सहयोग प्रदान कर रहा है।

मुख्य अतिथि प्रकाश मोदी ने कहा की भाटापारा में स्टेट बैंक के बाद सबसे पहले ब्रांच  1975 में सेंट्रल बैंक खुली, तब से लेकर लगातार आज तक ब्रांच बहुत अच्छे से विकासशील है, ब्रांच के अधिकारियों  से सभी व्यापारी वर्ग, अधिकारी वर्ग, कृषक सब लाभान्वित हो रहे हैं। बैंक की स्थापना दिवस पर मैं उन्हें हार्दिक बधाई देता हूं और बैंक की निरंतर प्रगति के लिए शुभकामनाएं व्यक्त करता हूं. कार्यक्रम में सेंट्रल बैंक के सभी स्टाफ भी मौजूद रहे।

दीप प्रज्वलन प्रकाश मोदी मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथियों ने पूर्ण किया, सेंट्रल बैंक का प्रेयर गीत बजाया गया, उसके पश्चात सभी अधिकारियों ने  उपस्थित जन समुदाय को शुभकामनाएं प्रदान की।


अन्य पोस्ट