बलौदा बाजार

सूने मकानों में चोरी, नाबालिग समेत 5 आरोपी गिरफ्तार
21-Dec-2024 6:03 PM
सूने मकानों में चोरी, नाबालिग समेत 5 आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 21 दिसंबर। बलौदाबाजार जिले की लवन पुलिस ने सूने मकानों में सिलसिलेवार चोरी करने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक नाबालिग भी शामिल है।  आरोपियों ने कोरदा में दो मकानों का ताला तोडक़र कीमती सामान चोरी की थी। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी के 64,500 कीमत के सोने-चांदी के जेवर, एक मोबाइल, घटना में प्रयुक्त 2 मोटरसाइकिल, राड और हथौड़ा बरामद किया है।

पहला मामला: 16 नवंबर को प्रार्थी त्रिलोक कुमार ध्रुव कोरदा ने थाना लवन में रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि सुबह 6 बजे अपनी पत्नी के साथ प्राथमिक स्कूल पढ़ाने गए थे। जब वे 11.30 बजे लौटे, तो घर का ताला टूटा हुआ मिला। जांच करने पर पता चला कि अलमारी के लॉकर में रखे सोने-चांदी के जेवर और अन्य सामान कुल 95,000 कीमत का चोरी हो गया है। लवन पुलिस ने इस घटना पर मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की।

दूसरा मामला:  15-16 नवंबर की मध्य रात्रि में प्रार्थी राममनी वर्मा और उनकी पत्नी घर पर नहीं थे। जब वे लौटे, तो घर का ताला और अलमारी टूटी हुई मिली। जांच में सोने-चांदी के जेवर और 50,000 नगदी गायब मिले। इस पर थाना लवन में धारा 331(4), 305, 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।

दोनों मामलों की जांच के लिए थाना लवन और साइबर सेल बलौदाबाजार की संयुक्त टीम गठित की गई। तकनीकी जांच और साक्ष्य के आधार पर 5 आरोपियों आशुतोष दुबे जांजगीर-चांपा, सोमू साहू उफऱ् खगेश लवन,  योगप्रकाश कश्यप उफऱ् प्रकाश पामगढ़,  स्वराज कश्यप उफऱ् मोटू कश्यप पामगढ़ और एक नाबालिगको हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने दोनों घटनाओं में शामिल होने की बात कबूल की। लवन पुलिस ने जनता से अपील की है कि अपने घरों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दें। घर छोडऩे से पहले सीसीटीवी कैमरे लगवाएं और पड़ोसियों को सतर्क करें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।


अन्य पोस्ट