बलौदा बाजार

अदानी प्लांट विस्तारीकरण जनसुनवाई का ग्रामीण कर रहे विरोध
20-Dec-2024 2:37 PM
अदानी प्लांट विस्तारीकरण जनसुनवाई का ग्रामीण कर रहे विरोध

बलौदाबाजार,20  दिसंबर। अदानी प्लांट विस्तारीकरण को लेकर पर्यावरण जनसुनवाई का ग्राम मोपर के ग्रामीण विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। 
मोपर के किसानों का कहना है कि अंबुजा अडानी प्लांट द्वारा 26 दिसंबर को जनसुनवाई का आयोजन किया गया है, जिसका हम विरोध कर रहे हैं, क्योंकि कंपनी से कृषि भूमि बंजार हो रही है, पानी का स्तर काफी नीचे जा रहा है। घरेलू एवं कृषि के लिए पानी की व्यवस्था हो रही है। कंपनी के आने से पानी की समस्या बढ़ जाएगी।

पर्यावरण विभाग पहले यहां की स्थिति देख सकता है। कंपनी पर्यावरण में कभी खरा नहीं उतर रही है। प्राइवेट प्लांट्स जो वादे करता है वह पूरा नहीं करता है। इसलिए हम सभी गांव वाले विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और 26 दिसंबर को किसी भी सूरत में जनसुनवाई नहीं करने दिया जाएगा।

इस कंपनी के विस्तार से लगभग पांच गांवों के किसान प्रभावित हो रहे हैं। किसानों का यह भी कहना है कि पर्यावरण विभाग के अधिकारी कभी भी प्लांट से लगे ग्रामीण इलाकों का हालचाल नहीं लेते हैं और रायपुर और दिल्ली में काम करते रहते हैं और प्लांट में प्लांट के कर्मचारी रहते हैं इसलिए इस बार पहले कंपनी प्लांट से लगे गांव का हालचाल जाने कि ग्रामीणों को  किस तरह की परेशानियाँ हैं और प्लांट किस तरह की अनदेखी कर रहे हैं। 

इसकी स्थिति देखने के लिए ग्राम रावन, भद्रा पाली पौंसरी करमनडीह, मुढ़ीपार, आसपास के गांवों का भ्रमण कर सकते हैं। और जब तक की मांग पूरी नहीं होगी जनसुनवाई का विरोध करेंगे।


अन्य पोस्ट