बलौदा बाजार

अल्ट्राटेक रावन सीएसआर ने प्रशिक्षुओं को दिए प्रमाण पत्र
20-Dec-2024 2:18 PM
अल्ट्राटेक रावन सीएसआर ने प्रशिक्षुओं को दिए प्रमाण पत्र

बलौदाबाजार, 20  दिसंबर।  संयंत्र प्रमुख राजेश शंकर एवं मानव संसाधन प्रमुख करन मिस्त्री के मार्गदर्शन में स्वावलम्बन एवं आर्थिक आत्मानिर्भरता को बढ़ावा देने हेतु अल्ट्राटेक रावन सी एस. आर द्वारा तीन माह के ब्युटीशियन, सिलाई तथा कम्प्युटर  के प्रशिक्षण सीएसआर में आयोजित किया गया तथा सफल प्रशिक्षणार्थियों को इस समारोह में प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इस अवसर पर प्रबंधन से प्रशासनिक प्रमुख संजीव मि़श्रा तथा भूमि अधिग्रहण विभाग प्रमुख राजीव सिंग बघेल की गरिमामयी उपस्थिति रही।

प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में सीएसआर हेड विनोद श्रीवास्तव ने प्रशिक्षण उपरान्त इन तकनिकी कोर्सो को ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करने के लिए प्रोत्साहित किया तथा आगे कहा कि निरन्तर प्रयास से दक्षता की अग्रसर होगें और प्रभावी रूप से आय अर्जन कर पाएंगे।

कम्प्युटर में 47, सिलाई में 35 , ब्युटीशियन  में 22 सफल प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। वहीं सी एस आर अधिकारी ज्योत्सना पति एवं रंजय पाण्डेय ने इस ट्रेड में रोजगार के अवसर के विभिन्न अवसर को परिचित करा कर प्रशिक्षणार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए बोले कि यह पाठ्यक्रम का अंत नहीं है बल्कि यह अवसरों से भरी नए अध्याय की शुरुवात है। 

कार्यक्रम को सफल बनाने में सी एस आर टीम से द्वारिका वर्मा, सुरेन्द्र कुमार यादव, जानकी यादव, ताराचंद वर्मा, रमा वर्मा तथा टोपेश्वर मानिकपुरी की उपस्थिति रही।


अन्य पोस्ट