बलौदा बाजार
बलौदाबाजार, 19 दिसंबर। राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव क़ी ओर मनाया जा रहा है। इसके तहत 19 से 24 दिसम्बर तक प्रत्येक जनपद पंचायत अंतर्गत पंचायतों में एवं नगरीय निकायों में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
19 दिसम्बर को जनपद पंचायत बलौदाबाजार के लाहोद, भाटापारा के तरेंगा, सिमगा के बनसांकरा, पलारी के अमेरा एवं कसडोल के छरछेद में शिविर का आयोजन किया गया। इसी प्रकार 20 दिसम्बर को जनपद पंचायत बलौदाबाजार के मरदा , भाटापारा के अमलीडीह, सिमगा के हथ बंद,पलारी के मुड़पार एवं कसडोल के बेरसी, 23 दिसम्बर को जनपद पंचायत बलौदाबाजार के रसेड़ी, भाटापारा के करहीबाजार, सिमगा के कोलिहा, पलारी के वटगन एवं कसडोल के गिरौद,24 दिसम्बर को बलौदाबाजार के अर्जुनी, भाटापारा के निपनिया, सिमगा के सुहेला, पलारी के बलौदी एवं कसडोल के ग्राम पंचायत सोनाखान में शिविर आयोजित किए जाएंगे।


