बलौदा बाजार

ग्रामीणों ने पर्यावरण जनसुनवाई का किया विरोध
18-Dec-2024 3:05 PM
ग्रामीणों ने पर्यावरण जनसुनवाई का किया विरोध

जिलाधीश को ज्ञापन सौंपा, निरस्त करने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 18 दिसंबर। 
ग्राम पंचायत मोपर में छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल द्वारा 26 दिसंबर को आयोजित जनसुनवाई के विरोध में सोमवार को बड़ी संख्या में पहुचे ग्रामीणों ने जिलाधीश को ज्ञापन सौंपा। जिसमें संयंत्र के द्वारा पूर्व में किए गए वादे और समझौता का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए जनसुनवाई को निरस्त करने की मांग किया गया। 

ज्ञापन में उल्लेख करते हुए ग्रामीणों ने लिखा है कि  संयंत्र द्वारा पर्यावरण नियमों की खुले आम अवहेलना की जा रही है। खदान से निकलनी निकाली गई मिट्टी को ओवर बर्डन ढेर को नियमानुसार एक निधारित ऊंचाई तक रखकर मिट्टी को बंद पड़ी माईस में भरने का प्रावधान है परंतु संयंत्र द्वारा ओवर बर्डन किसानों के खेतों के आसपास एकत्र करके रखा गया है। जिससे मिट्टी की वजह से प्रभावित किसानों की कृषि भूमि कृषि कार्य के लायक भी नहीं बची है। इसी वजह से किसानों का उत्पादन भी प्रभावित हो रहा है। 

कलेक्टोरेट पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि संयंत्र की माइंस के विस्फोट, भारी वाहनों के आवागमन तथा संयंत्र से निकलने वाले धुएं की परत फसलों पर जम रही है। जिससे फसलों को भारी क्षति पहुंच रही है। माइंस के आसपास आबादीग्राम में स्थित है। खदानों में तीव्र क्षमता के विस्फोटक की वजह से घरों की दीवारों में दरार आने लगी है। 

पूर्व में संयंत्र प्रबंधन ने किसानों की जमीन क्रय करने के दौरान शिक्षित बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने का आश्वासन भी दिया गया था परंतु संयंत्र स्थापना के बाद वादे से मुकरते हुए स्थानीय युवा बेरोजगारों की उपेक्षा कर अन्य प्रांत के लोगों को रोजगार दिया जा रहा है।

ग्रामीणों ने जनसुनवाई होने पर इसका तीव्र विरोध प्रदर्शन की चेतावनी भी दी है। ज्ञापन में हस्ताक्षर करने वालों में सरपंच वीणा बाई, उप सरपंच हेमंत साहू, दौलाल साहू, जय प्रकाश यादव, संतोष सोनवानी, रितेश कुमार निषाद, सालिक राम सेन, मोहन वैष्णव, भारत लाल साहू, मनोज यादव, प्रहलाद निषाद आदि प्रमुख हंै। 


अन्य पोस्ट