बलौदा बाजार

वार्डों का आरक्षण 19 को, पहले बलौदाबाजार के 21 वार्ड का होगा
18-Dec-2024 2:31 PM
वार्डों का आरक्षण 19 को, पहले बलौदाबाजार के 21 वार्ड का होगा

बलौदाबाजार में आठ निकाय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 18 दिसंबर।
नगर पालिका सहित जिले के दो और पालिका परिषद भाटापारा एवं सिमगा तथा पांच नगर पंचायत पलारी, कसडोल, लवन, रोहासी, टुण्डरा के वार्डों का आरक्षण 19 दिसंबर को कलेक्टोरेट स्थित कक्ष में होगा। आरक्षण की प्रक्रिया सबसे पहले बलौदाबाजार नगर पालिका के 21 वार्डों के आरक्षण से होगी। इसके लिए सुबह 11 बजे से 12 बजे तक समय निर्धारित किया गया है।

जिले के सभी राजनीतिक दलों के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और नागरिकों को आरक्षण प्रक्रिया की जानकारी दे दी गई है ताकि वे इस दौरान उपस्थित रह सके। 

आरक्षण के इंतजार में है पार्षद पद के दावेदार 
नगर निकाय चुनाव में अध्यक्ष और पार्षद पद के दावेदार आरक्षण तय होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अभी तक अध्यक्ष पद के आरक्षण की घोषणा नहीं हुई है, जिससे संभावित उम्मीदवारों की तैयारी ठप पड़ी है। 

माना जा रहा है कि आरक्षण तय होते ही दावेदार पार्टी अपनी-अपनी पार्टियों के सामने उम्मीदवार बनने का दावा पेश करेंगे। विभिन्न वर्गों के दावेदार चुनावी रणनीति बने और समर्थकों को सक्रिय करने की तैयारी में है। आरक्षण की घोषणा के बाद ही चुनावी सरगर्मियां तेज होने की उम्मीद है। फिलहाल सभी दल भी आरक्षण सूची का इंतजार कर रहे हैं ताकि सही रणनीति बनाएं बनाई जा सके। 

इस बार जनता चुनेगी अध्यक्ष, जोड़-तोड़ शुरू
राज्य की विष्णु देव साय सरकार ने भूपेश सरकार के फैसले को पलटते हुए नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव सीधे जनता से करने का निर्णय लिया है। इसकी वजह से राजनीतिक अभी से गरमाना शुरू हो गई है। टिकट के लिए दावेदारी की तैयारी भीतर ही भीतर चल रही है। 

25 के बाद लग सकती है आदर्श आचार संहिता 
सूत्रों के अनुसार राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव के लिए तैयारियां पूरी कर ली है। वार्डों और अध्यक्ष का आरक्षण होने के बाद ही राज्य में आचार संहिता लागू हो सकती है। कलेक्ट्रेट को विहित प्रधिकारी नियुक्त करने के बाद 7 दिनों के अंदर आरक्षण की प्रक्रिया को पूरा करना है। ऐसे में माना जा रहा है कि आरक्षण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग आचार संहिता की घोषणा कर सकता है। सूत्रों का कहना है कि राज्य निर्वाचन आयोग 25 दिसंबर के बाद निकाय चुनाव के लिए आचार संहिता लागू कर सकता है।

जिले के 8 निकायों में वार्डों का आरक्षण 4 घंटे में होगा आरक्षण प्रक्रिया अलग-अलग समय में पूरी की जाएगी
जिला निर्वाचन से मिली जानकारी के अनुसार आरक्षण प्रक्रिया सुबह 11 बजे शुरू होगी। सबसे पहले नगर पालिका परिषद बलौदाबाजार के 21 वार्ड और नगर पंचायत टुण्डरा के 15 वार्ड का आरक्षण किया जाएगा। इसके बाद दोपहर 12 से नगर पालिका परिषद भाटापारा के 31 वार्ड और नगर पंचायत रोहासी के 15 वार्ड आरक्षण निधरित है। अपरांत 1 बजे से पालिका परिषद सिमगा के 15 वार्ड और नगर पंचायत लवन के 15 वार्डो का आरक्षण किया जाएगा। 2 से 3 भोजन अवकाश के बाद अपरांत 3 बजे से नगर पंचायत पलारी और नगर पंचायत कसडोल में 15 15 वार्डो का आरक्षण तय किया जाएगा। इस प्रक्रिया में संबंधित नगर पालिकाओं और नगर पंचायत के अधिकारी जनप्रतिनिधि और आमजन उपस्थित रहेंगे। आरक्षण प्रक्रिया पूरी तरह से सार्वजनिक और पारदर्शी होने से आयोजित की जाएगी। जिससे आगामी चुनाव में सभी वर्गों को उचित प्रतिनिधित्व मिल सके। प्रशासन ने वार्ड आरक्षण प्रक्रिया को सुचारू और निष्पक्ष ढंग से संपन्न करने की तैयारी पूरी कर ली है। 

 


अन्य पोस्ट