बलौदा बाजार

कॉलेज में वाद-विवाद व प्रश्नोत्तरी स्पर्धा
17-Dec-2024 2:48 PM
 कॉलेज में वाद-विवाद व प्रश्नोत्तरी स्पर्धा

बलौदाबाजार, 17 दिसंबर। छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के एक वर्ष पूर्ण होने पर राज्य सरकार द्वारा सुशासन और शासन व्यवस्था पर केंद्रित स्व. करूणा शासकीय पॉलीटेक्निक बलौदाबाज़ार के सेमिनार हॉल मेें वाद-विवाद एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता की शुरुआत संस्था के प्राचार्य डॉ. आर. के. अग्रवाल एवं कार्यक्रम के संयोजक गणेश राम, व्याख्याता यांत्रिकी के प्रस्तावना उद्बोधन उपरांत प्रारंभ किया गाया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य राज्य में सुशासन की दिशा में किए गए प्रयासों को विद्यर्थियों को अवगत कराते हुए जानकारी उपलब्ध  कराना था।

प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने उत्साह से हिस्सा लिया। वाद-विवाद के दौरान प्रतिभागियों ने राज्य सरकार द्वारा पिछले एक वर्ष में किए गए विकास कार्यों, सुशासन संबंधी पहलों और आगामी चुनौतियों पर अपने विचार रखे। प्रश्नोत्तरी सत्र में विद्यार्थियों ने राज्य सरकार की विभिन्न नीतियों और कार्यक्रमों से संबंधित प्रश्नों के साथ- साथ सुशासन व्यवस्था के भी उत्तर दिए।

 वाद-विवाद प्रतियोगिता में सिविल ब्रांच के तृतीय सेमेस्टर के छात्र अभिषेक कुर्रे तथा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में यांत्रिकी ब्रांच के तृतीय सेमेस्टर के छात्र भुपेंद्र कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किये। इस अवसर पर संस्था के समस्त छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट