बलौदा बाजार

गुरु घासीदास जयंती पर दो दिवसीय कार्यक्रम
16-Dec-2024 3:25 PM
गुरु घासीदास जयंती पर दो दिवसीय कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा-सिमगा, 16 दिसंबर।
संत बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती के उपलक्ष्य में  सिमगा ब्लॉक हरिनभ_ा में दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए गया है। 17 दिसंबर को  छत्तीसगढ़ी कलाकार प्रेम आनंद चौहान का कार्यक्रम होगा और 18 दिसंबर को  कवर्धा जिला कलाकार  दानी वर्मा का कार्यक्रम होगा। सतनामी समाज हरिनभ_ा  द्वारा तैयारी जोरों पर है। 

सामाजिक कार्यकर्ता मनोज टोंडे ने कार्यक्रम की रूपरेखा साझा करते हुए बताया कि 17 दिसंबर को रात्रि 10 बजे प्रेम आनंद चौहान का कार्यक्रम होगा। 18 दिसंबर को बाबा गुरु घासीदास की जयंती पर नगर से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो सतनाम भवन और शहर के मुख्य मार्गों से होकर हरिनभ_ा स्थित सतनाम भवन पर समापन करेगी, और रात्रि 10 बजे  कवर्धा कलाकार दानी वर्मा का रात्रि कार्यक्रम होगा। उन्होंने समाज के सभी ग्रामीणों से जयंती को हर्ष और उल्लास के साथ मनाने और शांति बनाए रखने की अपील की।


अन्य पोस्ट