बलौदा बाजार
ट्रैफिक जाम और अव्यवस्था से नागरिक परेशान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 15 दिसंबर। जिला बलौदाबाजार के नागरिकों ने लंबे समय से शहर के नया बस स्टैंड को हटाने की मांग की है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि बस स्टैंड के स्थान और संचालन में व्याप्त अव्यवस्थाओं के चलते शहर को लगातार ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है। इसके कारण आम जनता, स्कूली छात्र-छात्राओं और व्यापारियों को भारी परेशानी हो रही है।
बस स्टैंड से कसडोल, बिलाईगढ़, गिधौरी, शिवरीनारायण, पामगढ़, बिलासपुर, रायपुर, पलारी, महासमुंद और अन्य स्थानों के लिए बसें चलती हैं। यह स्थान यात्रियों और बस चालकों के लिए बेहद व्यस्त हो गया है। बस ड्राइवर सडक़ पर ओवरटेक करके बसों को खड़ा कर देते हैं, जिससे सडक़ के दोनों तरफ जाम की स्थिति बन जाती है। इसके अलावा, बस चालकों के बीच समय को लेकर झगड़े और गाली-गलौज भी आम बात हो गई है।
विद्यालय के पास ट्रैफिक जाम से बढ़ा खतरा
बस स्टैंड के समीप स्थित शासकीय कन्या विद्यालय के छात्रों के लिए यह समस्या और गंभीर है। स्कूल के दोनों पालियों में लगने वाले समय पर जाम की स्थिति उनके सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करती है।
अवैध अतिक्रमण और सुविधाओं का अभाव
स्थानीय दुकानदारों और ठेला संचालकों द्वारा बस स्टैंड के आसपास अवैध कब्जे की शिकायतें हैं। स्टैंड के दोनों तरफ छोटे-छोटे होटल, चाय-नाश्ते की दुकानें और खराब बसें खड़ी होने के कारण बसों को मोडऩे तक की जगह नहीं बचती। वहीं, बैठने की व्यवस्था, स्वच्छ सुलभ शौचालय, और पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं का भी अभाव है। पुराने सुलभ शौचालय जर्जर हालत में हैं, जहां से बदबू आती है और पानी तक की व्यवस्था नहीं है।
लंबे समय से अधूरी योजना
कुकुरदी भाठा में नया बस स्टैंड बनाने की कई बार घोषणाएं की गई हैं। लेकिन वर्षों बीतने के बाद भी यह योजना अभी तक कागजों में ही सिमटी हुई है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यदि जल्द ही बस स्टैंड को स्थानांतरित नहीं किया गया, तो यह समस्या और गंभीर हो सकती है।
नागरिकों ने जिला प्रशासन से की मांग
निकाय के नागरिकों ने जिला कलेक्टर को लिखे पत्र में जल्द से जल्द बस स्टैंड को शहर से बाहर स्थानांतरित करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इससे न केवल ट्रैफिक जाम की समस्या हल होगी, बल्कि नागरिकों को राहत मिलेगी।


