बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 14 दिसंबर। राजस्व ग्राम अधिकारी/ग्राम पटेल संघ एवं कोटवार संघ तहसील कसडोल, टुण्डरा ,सोनाखान की संयुक्त मिटिंग रामरतन दुबे अनुविभागीय अधिकारी (रा.) कसडोल/गिरौद एवं विवेक पटेल तहसीलदार कसडोल, युवराज कुर्रे तहसीलदार टुण्डरा, निवेश कोरेटी तहसीलदार सोनाखान, एवं थाना प्रभारी कसडोल के गरिमामयी उपस्थिति में स्वामी आत्मानंद स्कूल के सभा भवन मिटिंग रखा गया जिसमें एसडीएम के साथ उपस्थित सभी अधिकारियों ने राजस्व ग्राम पटेल एवं कोटवार संघ को उनके अधिकार एवं कर्तव्य के बारे में भलीभाँति जानकारी/ प्रशिक्षण दिया।
उन्होंने ग्राम पटेल और कोटवार को राजस्व विभाग के इकाई बताते हुए दो भुजा बताया, वर्तमान में चल रहे धान खरीदी में सतत निगाह रखकर बाहर से बिचौलियों के धान न आने पाए इस एकजुट होकर सहयोग करने, किसानों से अतिरिक्त वजन नहीं लेने तथा बारदाना का समय से पूर्व आकलन रखने तथा जानकारी देने का निर्देश दिया, क्षेत्र में हो रहे अवैध रेत खनन, चूना पत्थर खनन के संबंध में भी उनपर नियंत्रण पर सहयोग प्रदान करने का निर्देश देते हुए ग्राम स्तर पर हो रहे वाद विवाद एवं समस्याओं का समय पूर्व जानकारी देते रहने का निर्देश दिया।
इसी प्रकार आने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने में भी सहयोग प्रदान करने के साथ आवश्यक दिशा निर्देश दिए, राजस्व ग्राम पटेल संघ की ओर से कृष्ण चरण पटेल जिलाध्यक्ष राजस्व ग्राम पटेल संघ जिला बलौदाबाजार के निवेदन पर तीनों तहसील में कार्यरत ग्राम पटेलों को तत्काल बी 5 उपलब्ध कराने तीनों तहसीलदार के साथ सभी हल्का पटवारियों को बी 5 देने का निर्देश दिया ताकि समय सीमा पर लगान वसुली कर कोष में जमा किया सके।


