बलौदा बाजार

दीपक शर्मा जेड आरयूसीसी के सदस्य बने
14-Dec-2024 3:55 PM
दीपक शर्मा  जेड आरयूसीसी के सदस्य बने

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 14 दिसंबर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन बिलासपुर ने रेलवे बोर्ड के अनुमोदन से जोन की 20वीं क्षेत्रीय रेलवे उपभोक्ता परामर्शदात्री समिति जेडआरयूसीसी के सदस्यों की नियुक्ति जारी की है। समिति में लंबे समय से प्रदेश और क्षेत्र की रेल समस्याओं रेलवे के विकास और यात्री सुविधाओं के विस्तार को लेकर प्रयासरत दीपक शर्मा को सदस्य नियुक्त किया गया है।


अन्य पोस्ट