बलौदा बाजार

चेंबर ने पूर्व मंत्री डॉ. डहरिया का किया सम्मान
14-Dec-2024 3:17 PM
चेंबर ने पूर्व मंत्री डॉ. डहरिया का किया सम्मान

बलौदाबाजार, 14 दिसंबर। नगर पालिका परिषद बलौदाबाजार द्वारा व्यापारियों की दुकानों का मासिक किराया अत्यधिक बढ़ा दिए जाने से पीडि़त लगभग 700 व्यापारियों को न्याय दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया का बलौदाबाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स ने शुक्रवार को होटल सुदर्शन में सम्मान किया। किराया वृद्धि के निर्णय से पीडि़त व्यापारी करीब 7 वर्षों तक न्यायालय और राजनीतिक दलों के चक्कर काटते रहे। 

कांग्रेस सरकार के नगरीय प्रशासन मंत्री रहते हुए डॉ. शिवकुमार डहरिया ने व्यापारियों की समस्या को गंभीरता से लिया और उचित न्याय का आश्वासन दिया। उनके प्रयासों से किराया कम हुआ जिससे व्यापारियों को बड़ी राहत मिली। सम्मान समारोह के दौरान डॉ शिवकुमार डहरिया ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि व्यापारियों के सहयोग से ही यह कठिन कार्य संभव हो सका। उन्होंने कहा कि सेक्रेटरी और डायरेक्टर को स्पष्ट निर्देश देकर समस्या का समाधान कराया गया। 

समारोह में चेंबर ऑफ कॉमर्स के संरक्षण इंद्र कुमार जैन, पूर्व कृषि कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, और जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सभी ने डॉ. शिवकुमार डहरिया के योगदान की सराहना की और उन्हें सम्मान किया।  इस अवसर पर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष जुगल भट्टर, संदीप जैन, अशोक पंजवानी, अशोक पंजवानी, विकास जनरल, महेश अग्रवाल, कैलाश सोनी, मुकेश रोहरा, राजकुमार गुप्ता, संतोष गुप्ता, अशोक हरिरमानी, कैलाश केडिया आदि मौजूद थे। 
 


अन्य पोस्ट