बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 13 दिसंबर। रिसदा तथा रायपुर मार्ग पर शासकीय मदिरा दुकान के आसपास मदिरा सेवन करने के उपरांत डिस्पोजल पाउच व शराब की बोतले फेंका जा रहा है, जिससे आसपास के मोहल्ले में निवासरत लोग अत्यधिक परेशान है। जगह-जगह डिस्पोजल व पाऊच का ढेर लगा हुआ है। इसके बावजूद पालिका भी इन स्थानों की साफ सफाई में कोताही बरत रहा है। शराबियों के हरकतों से त्रस्त होकर लोग अपने मकान बेचकर अन्यत्र जाने मजबूर हो रहे हैं।
गौरतलब है कि रिसदा मार्ग पर रायपुर मार्ग पर शासकीय कंपोजिट मदिरा दुकान स्थित है। इन दोनों स्थानों पर प्रात: 10 से लेकर रात्रि 10 बजे तक शराबियों का जमघट लगा रहता है। दुकानों से मदिरा खरीदने के पश्चात शराबी डिस्पोजल चखने के खाली पाउच व शराब की बोतलें यत्र-तत्र फेंक देते हंै।
शराबियों ने तो मंदिर प्रांगण तक को नहीं छोड़ा है। रिसदा मार्ग स्थित काली मंदिर के आसपास सिर्फ शराब की खाली बोतले पानी पाउच डिस्पोजल और पॉलीथिन के ढेर ही नजर आते हैं। पुलिस व आबकारी अमले द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने के चलते यहां शराबी बेखौफ शराब पीते हुए नजर आते हैं।
अक्सर इस वजह से इन दोनों मार्गों से गुजरने वाले लोगों को शर्मिंदगी की परिस्थितियों से आवागमन करना पड़ता है। इनकी हरकतों से सर्वाधिक परेशान मार्ग से होकर आने-जाने वाले कामकाजी महिलाएं व छात्राएं हैं। अक्सर असामाजिक तत्वों द्वारा उनके गुजरने के दौरान छींटाकशी की जाती है। वहीं शाम 6 बजे के पश्चात इन दोनों ही मार्गों पर आवागमन करना आसान नहीं है। शराब सेवन करने के बाद असामाजिक तत्व अक्सर गाली गलौज व मारपीट भी करते हैं। यदि कोई भद्रजन उनकी हरकतों का विरोध करता है तो ये तत्व उनके साथ दुव्र्यवहार पर उतारू हो जाते हैं।
यातायात नियमों की शराबी उड़ा रहे धज्जियां
रायपुर मार्ग पर स्थित शराब दुकान की वजह से यहां अत्यधिक भीड़ लगी रहती है। आलम यह है कि सायकाल इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों को अत्यधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। मदिरा प्रेमी अपनी वाहन को सडक़ के दोनों ओर पार्क कर डिवाइडर को पैदल पार करते हुए दूसरी ओर स्थित मदिरा दुकान पहुंचते हैं। यही नहीं बलौदा बाजार से रायपुर की ओर कुंजीलाल पेट्रोल पंप के सामने बने डिवाइडर की ओर से दर्जनों बाइक चालक विपरीत दिशा से शराब दुकान पहुंचते हैं।
पूर्व में शिकायतों के पश्चात इस स्थान पर डिवाइडर के बीच निर्मित मार्ग को बंद कर दिया गया था जिसे बाद में हटा लिया गया। इसी स्थान से शराब क्रय करने के लिए सुबह से रात तक विपरीत दिशा से वाहन अथवा बाइक लेकर जाते हैं जिससे रायपुर की ओर से आने वाले वाहन चालकों को अत्यधिक परेशानी होती है। इसी वजह से अक्सर दुर्घटना भी घटित होती है।


