बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 11 दिसंबर। भाटापारा शहर मेनरोड बलभद्र वार्ड में नाकाबंदी कर मोटरसाइकिल में अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले आरोपियों को पकड़ा गया। इस दौरान आरोपियों से 01.400 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त किया गया। मामले में आरोपी हरीश पांडे मोटरसाइकिल लेकर मौके से फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने 9 दिसंबर को गिरफ्तार किया।
12 मई 2022 को सूचना मिली कि कुछ लोग भाटापारा शहर से लिमतरा की ओर मोटरसाइकिल के माध्यम से अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले हैं। सूचना पर थाना भाटापारा शहर पुलिस द्वारा मेनरोड बलभद्र वार्ड के पास नाकाबंदी किया गया। इस दौरान कॉलेज रोड की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल को रोका गया।
मोटरसाइकिल में तीन व्यक्ति सवार थे, जिसमें पीछे बैठे दोनों व्यक्ति नीचे गिर गए तथा तीसरा आरोपी मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया। मौके पर से दो आरोपी हिमांशु कोसले एवं विकास शर्मा को हिरासत में लिया गया, जिनका विधिवत्त तलाशी लेने पर आरोपियों के पास 01.400 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त किया गया। प्रकरण में थाना भाटापारा शहर में आरोपियों के विरुद्ध धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में फरार आरोपी का लगातार पता तलाश किया जा रहा था। मुखबिर सूचना पर थाना भाटापारा शहर पुलिस द्वारा मामले में फरार आरोपी हरीश पांडे को हिरासत में लिया गया, जिससे पूछताछ करने पर उसके द्वारा वर्ष 2022 में पूर्व में गिरफ्तार आरोपी हिमांशु भोसले एवं विकास शर्मा के साथ मोटरसाइकिल के माध्यम से अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करना स्वीकार किया गया। प्रकरण में आरोपी हरीश पांडे (33) को 9 दिसंबर को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की गई।


