बलौदा बाजार

गुपचुप ठेला लगाने वाले की हत्या, 3 बंदी
08-Dec-2024 7:03 PM
गुपचुप ठेला लगाने वाले की हत्या, 3 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 8 दिसंबर। बलौदाबाजार जिले के लवन में गुपचुप ठेला लगाने वाले युवक की हत्या के 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार 20 सितंबर को प्रार्थी बंकरी निवासी वार्ड क्रमांक 01 लवन ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके पुत्र विजय साहू लवन नगर में ही गुपचुप चाट ठेला लगाने का काम करता है, जो रात्रि 8 बजे वापस आ रहा था।

इसी बीच राजेश धीवर, साहिल धीवर, शुभम साहू पीछे आ गए और पुरानी रंजिश पर जान से मारने की नीयत से मेरे पुत्र विजय साहूकार के सामने आए और पुरानी रंजिश पर चाकू से हमला किया है, जिससे उसकी मृत्यु हो गई।  रिपोर्ट पर थाना लवन में कई धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई।

प्रकरण में थाना लवन पुलिस द्वारा गहन जांच एवं साक्ष्यों के आधार पर पूछताछ की गई, जिसमें 3 आरोपी शामिल पाए गए। प्रकरण में तीन आरोपियों राजेश धीवर,साहिल धीवर,  शुभम साहू तीनों निवासी लवन को सात दिसंबर को गिरफ्तार किया गया।


अन्य पोस्ट