बलौदा बाजार

कांग्रेस सचिव ने सौंपा ज्ञापन
08-Dec-2024 2:36 PM
कांग्रेस सचिव ने सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 7 दिसंबर।
भाटापारा में बढ़ते अपराध व असामिजक तत्वों के द्वारा रात के अंधेले मे शहर मे भय नुमा वातावरण उपन्न करने वालो पर निगरानी कर कार्रवाई करने के साथ ही पूर्व के भाती अति संवेदनशील वार्ड मुंसी स्माइल वार्ड, शांतिनगर, दिन दयाल उपाध्याय वार्ड मेहतानगर, दाऊ कृष्ण कुमार वार्ड, मंडी रोड नयागंज वार्ड. हथनीपारा, नयापारा, फवारा चौक मे गस्ती पेट्रोलिंग बढ़ाने व सरकारी अस्पताल आदिल अस्पताल के मध्य फवारा चौक जहाँ आपातकालीन सुविधा हेतु हॉस्पिटल है वहा के साथ साथ बिजली ऑफिस चौक, बस सेटंड, सदर बाजार, बाबूलाल अंडर ब्रिज चौक, पटपर चौक मे पुलिस बन तैनाती करने के साथ ही भाटापारा कर आबादी को देखते हुवे अतिरिक्त पुलिस बल कीं नियुक्ति करने ताकि क़ानून व्यवस्था दुरुस्त रहे और भाटापारा पूर्व के भांति शांत प्रिय शहर के नाम से जाना जाये इस लिये ज्ञापन सौंपा व मांग पूरी न होने पर शहर थाना के समक्ष आंदोलन करने कीं बात कही, जिसमें अनुविभागीय अधिकारी पुलिस को ज्ञापन सौंपा।
 


अन्य पोस्ट