बलौदा बाजार

शिवसेना यूबीटी ने किया जनसुनवाई का विरोध, पर्यावरण संरक्षण के लिए उठाई आवाज
05-Dec-2024 5:52 PM
शिवसेना यूबीटी ने किया जनसुनवाई का विरोध, पर्यावरण संरक्षण के लिए उठाई आवाज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 5 दिसंबर। ग्राम पंचायत छपोरा में प्रस्तावित मेसर्स बैद्यनाथ पावर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के निर्माण को लेकर 3 दिसंबर को जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस जनसुनवाई का उद्देश्य क्षेत्र में नई कंपनी निर्माण पर स्थानीय लोगों की राय जानना था। हालांकि, शिवसेना (यूबीटी) के बलौदाबाजार जिला अध्यक्ष मनहरण साहू और उनकी टीम ने इस आयोजन का कड़ा विरोध किया।

मनहरण साहू ने जनसुनवाई स्थल पर पहुंचकर स्थानीय ग्रामीणों से बात की। उन्हें यह पता चला कि ग्राम छपोरा के अधिकांश निवासियों को इस जनसुनवाई के बारे में कोई जानकारी ही नहीं थी। उन्होंने इसे प्रशासन और कंपनी प्रबंधन की लापरवाही बताते हुए कहा कि यह कार्यक्रम क्षेत्रीय जनता की अनदेखी करते हुए आयोजित किया गया है।

मनहरण साहू ने जनसुनवाई का विरोध करते हुए बताया कि क्षेत्र में लगातार उद्योगों की संख्या बढ़ रही है, जिससे कई समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। उन्होंने कहा, कंपनियों के बड़े-बड़े वाहनों के कारण ग्रामीण सडक़ों की हालत जर्जर हो चुकी है। इसके अलावा, कंपनियों द्वारा छोड़ी जाने वाली काली धूल और गंदगी ने वायुमंडल को प्रदूषित कर दिया है। इस प्रदूषण के कारण लोग स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रहे हैं, जबकि मवेशी दूषित पानी पीकर बीमार पड़ रहे हैं।

साहू ने यह भी आरोप लगाया कि कंपनियां स्थानीय मजदूरों को रोजगार देने के बजाय बाहरी मजदूरों को प्राथमिकता दे रही हैं। इसके चलते क्षेत्र में बेरोजगारी की समस्या बढ़ रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसे उद्योगों का निर्माण रोकना अति आवश्यक है, ताकि ग्रामीणों के अधिकार और पर्यावरण दोनों संरक्षित रह सकें।

विरोध के दौरान शिवसेना यूबीटी ने तिल्दा एसडीएम के माध्यम से कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में मांग की गई कि क्षेत्र में किसी भी नई कंपनी का निर्माण बंद किया जाए। जिला महासचिव बद्री प्रसाद वर्मा ने चेतावनी देते हुए कहा, यदि भविष्य में कंपनी निर्माण शुरू हुआ, तो शिवसेना और ग्रामीण एकजुट होकर धरना प्रदर्शन करेंगे और इसे किसी भी कीमत पर रुकवाएंगे।

इस विरोध प्रदर्शन में शिवसेना यूबीटी के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। इनमें बलौदाबाजार जिला अध्यक्ष मनहरण साहू, महासचिव बद्री प्रसाद वर्मा, जिला कार्यकारिणी सदस्य कोमल साहू, तिल्दा प्रभारी इंदल कुमार सिंह, देवा, आतंक मराठा, संजू ध्रुव, छोटू यादव, अगेश्वर साहू, और जीवराखन साहू प्रमुख थे। इनके साथ दर्जनों कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

छपोरा के ग्रामीणों ने इस दौरान अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि उद्योगों की बढ़ती संख्या से उनका जीवन मुश्किल होता जा रहा है। पर्यावरणीय नुकसान के साथ-साथ बेरोजगारी और स्वास्थ्य समस्याओं ने उनके जीवन को प्रभावित किया है। उन्होंने शिवसेना यूबीटी के समर्थन में अपनी आवाज बुलंद की।


अन्य पोस्ट