बलौदा बाजार

हनी ट्रैपिंग: मुख्य आरोपियों को नहीं मिली जमानत
04-Dec-2024 2:10 PM
हनी ट्रैपिंग: मुख्य आरोपियों को नहीं मिली जमानत

तत्कालीन टीआई की जमानत याचिका पहले ही खारिज हो चुकी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 4 दिसंबर। सेक्स रैकेट कांड में मुख्य आरोपी शिरीष पांडे और आशीष शुक्ला की जमानत याचिका फिर से खारिज हो गई है। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अजय कुमार खाखा की अदालत ने दोनों आरोपियों की जमानत अर्जियों को नामंजूर कर दिया।

यह मामला हनी ट्रैपिंग और अवैध गतिविधियों से जुड़ा है। शिरीष पांडे पर चार और आशीष शुक्ला पर तीन एफआईआर दर्ज हैं। दोनों आरोपी सभी दर्ज मामलों में अपनी जमानत याचिकाएं दायर कर चुके थे, लेकिन अदालत द्वारा सभी जमानत याचिकाओं को खारिज किया जा चुका है। भयादोहन के इस खेल में आरोपी तत्कालीन थाना प्रभारी अमित तिवारी की अग्रिम जमानत याचिका पहले ही खारिज हो चुकी है।

29 नवंबर को पुलिस चालान में नया खुलासा

पुलिस द्वारा 29 नवंबर को प्रस्तुत किए गए चालान में एक नए नाम का खुलासा हुआ है। 23 वर्षीय अनुरिता बंजारे नामक महिला को इस पूरे मामले की अहम कड़ी माना जा रहा है। सूत्रों की माने तो अनुरिता की गिरफ्तारी के कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आ सकते हैं। पुलिस ने मामले की जांच के दौरान कई संदिग्ध दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक सबूत भी जब्त किए हैं।

इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने कहा कि प्रस्तुत चालान में अनुरिता बंजारे का नाम उल्लेख किया गया है। मामले में गठित विशेष टीम द्वारा जांच की जा रही है , उसके द्वारा तथ्य जुटाये जा रहे हैं। तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

प्रधान आरक्षक सहित  9 गिरफ्तारियां हो चुकी

8 माह पहले दर्ज हनी ट्रैपिंग के इस मामले में प्रधान आरक्षक सहित कुल 9 गिरफ्तारियां हो चुकी है। हनी ट्रैप गिरोह में शामिल आरोपियों ने विभिन्न शासकीय व निजी अधिकारियों सहित शहर के धनाड्य लोगों को अपने जाल में फंसा कर उनके निजी वीडियो और तस्वीरों के आधार पर ब्लैकमेल किया था। मामले में नेताओं और मीडिया से जुड़े लोगों का नाम सामने आया है।

शहर के व्यापारी ने पुलिस को बयान में यह बताया

 बिलासपुर की मूल निवासी अनुरिता बंजारे को अवैध धंधे में रैकेट के मुख्य सरगनाओं द्वारा तय शिकार के पास भेजा जाता था। हनी ट्रैपिंग के शिकार शहर के एक व्यवसायी ने पुलिस को दर्ज बयान में बताया कि पुष्पमाला फेकर से मेरा परिचय था। फरवरी 2024 को एक अनजान लडक़ी ने फोन में बताया कि मुझे पुष्पमाला ने आपका नंबर दिया है, आप जगह का बंदोबस्त करिए मैं आ जाऊंगी।

शहर के वंशराज तिवारी चौक स्थित एक लॉज में बंदोबस्त किया तो उसे अनजान लडक़ी ने तबीयत का हवाला देकर कहा कि मैं अपनी जगह सहेली को भेज रही हूं। तब मैंने उस लडक़ी के साथ होटल कमरे में कुछ समय बिताया। लडक़ी के जाने के बाद रवीना टंडन नमक की महिला ने मुझे झूठे केस में फंसने की धमकी दी। दो पत्रकारों को भनक लगी तो वे भी 75 हजार रूपए वसूकर ले गए। इस प्रकार रवीना टंडन, आशीष शुक्ला, पुष्पमाला, दुर्गा टंडन, प्रत्यूष मरैया, शिरीष पांडे सहित वह लडक़ी अनुरिता बंजारे जिसने मेरे साथ होटल में समय बिताया था ने मुझे झूठे बलात्कार के केस में फंसने की धमकी देकर 2 लाख 75 हजार की उगाही की थी।


अन्य पोस्ट