बलौदा बाजार

8 को साहू समाज के कार्यक्रम में शामिल होंगे डिप्टी सीएम साव
03-Dec-2024 2:15 PM
8 को साहू समाज के कार्यक्रम में शामिल होंगे डिप्टी सीएम साव

भाटापारा, 3 दिसंबर। जिला साहू संघ के प्रचार सचिव रोहित साहू (टेहका वाले) ने बताया कि 8 दिसंबर को बलौदा बाजार में युवक-युवती परिचय सम्मेलन का कार्यक्रम साहू समाज छात्रावास कलेक्टर रोड बलौदा बाजार में आयोजित होना है जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री अरुण साव सम्मिलित होंगे, पंजीयन एवं अन्य संबंधित जानकारी हेतु जिला (अध्यक्ष) सुनील साहू मो, नंबर 9977554040 सहित अन्य जिला तहसील एवं परिक्षेत्र के पदाधिकारियों से संपर्क करें, विधवा विदुर एवं नियमानुसार तलाकशुदा और हैंडीकैप भी अपना नि:शुल्क पंजीयन करा सकते हैं।  युवक-युवतियों के पंजीयन हेतु आवश्यक शर्ते युवक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं युवती की न्यूनतम आयु कम से कम 18 वर्ष पूर्ण होना चाहिए, पंजीयन फार्म अपने अपने क्षेत्र के पदाधिकारियों से संपर्क कर प्राप्त करें एवं फार्म में दिए गए सभी जानकारी व एक फोटो जरूर लगाएं, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा अत: सामाजिक बंधु इस समाचार को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाए ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में सामाजिकबंधु इस कर कार्यक्रम का लाभ ले सके।


अन्य पोस्ट