बलौदा बाजार

70 प्लस के बुजुर्ग को 5 लाख तक के मुफ्त इलाज के लिए बनाए जा रहे आयुष्मान कार्ड
01-Dec-2024 2:21 PM
70 प्लस के बुजुर्ग को 5 लाख तक के मुफ्त इलाज के लिए बनाए  जा रहे आयुष्मान कार्ड

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 1 दिसंबर। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत आयुष्मान वय वंदन अब 70 साल वालों को मिलेगा 5 लाख का आयुष्मान कार्ड. केंद्र सरकार क़ी घोषणा के बाद अब छत्तीसगढ़ सरकार ने 70 वर्ष  क़ी उम्र पूरा करने वाले हर स्त्री पुरुष चाहे वह किसी भी आय वर्ग का हो का नया आयुष्मान कार्ड बनाना प्रारम्भ कर दिया है इस योजना के तहत स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जिले के वृद्धा आश्रम में विशेष शिवर का आयोजन कर बुजुर्गों का 5 लाख का आयुष्मान कार्ड बनाया गया है।

इस प्रकार विप्र समाज के सहयोग से पंडित वाल्मीकि शुक्ल विप्र वाटिका में नगर के वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान पंजीयन के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया नागरिकों ने शामिल होकर 5 लाख का आयुष्मान पंजीयन  कराए शिविर में 70 वरिष्ठ नागरिकों का पंजीयन किया गया । सभी बुजुर्गों को कराना होगा पंजीयन, आधार कार्ड की ही अनिवार्यता  जिले के नोडल अधिकारी ने बताया कि दो बिन्दु से समझे, वृद्धजन ऐसे कर सकेंगे केवाईसी 1.         घर बैठे- 70 प्लस आयु वर्ग के लोगो के लिए घर बैठे केवाईसी करने सबसे अच्छा यह कि द्धह्लह्लश्चह्य://ड्ढद्गठ्ठद्गद्घद्बष्द्बह्म्4.ठ्ठद्धड्ड.द्दश1.द्बठ्ठ  वेबसाईट पर जाये। सर्च करने पर जो पेज खुलता है, उस पर बाई ओर यूट्यूब के दो लिंक प्रदर्शित होते है। एक लिंक 70 प्लस से कम आयु वर्ग के लोगो के आयुष्मान कार्ड से संबंधित है। दूसरा लिंक में वृद्धों के केवाईसी व कार्ड बनाने की बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है।

 सेन्टर में- बुजुर्गो के लिए केवाईसी कराने व कार्ड बनाने की सुविधा जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों/सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र/जिला चिकित्सालय एवं पंजीकृत निजी चिकित्सालय पर भी उपलब्ध है। जिला नोडल के अनुसार च्वाईस सेन्टरों पर भी लोग आधार कार्ड से आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है।

परिवार कोटे से अलग 5 लाख तक मुफ्त ईलाज के लिए 70 प्लस आयु वर्ग के लोगो को नया कार्ड बनवाना अनिवार्य है।

बलौदाबाजार भाटापारा जिले के 70 प्लस आयु वर्ग के लोग

ग्रामीण बलौदाबाजार में 8940, शहरीय बलौदाबाजार 1159, ग्रामीण भाटापारा 6774,शहरीय भाटापारा 2757, शहरीय लवन 444, ग्रामीण कसडोल10,660 शहरीय कसडोल  695,ग्रामीण पलारी 8471,शहरीय पलारी 387 ग्रामीण सिमगा    8236, शहरीय सिमगा 632 शहरीय टुंन्ड्रा 539 शामिल हैं।


अन्य पोस्ट