बलौदा बाजार

11 दिनों में ही रिकॉर्ड 11.8 लाख क्विंटल धान की खरीदी
01-Dec-2024 2:17 PM
11 दिनों में ही रिकॉर्ड 11.8 लाख  क्विंटल धान की खरीदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार,1 दिसंबर।
जिले में समर्थन मूल्य पर 14 नवंबर से हो रही धान खरीदी के महज 16 दिनों में ही बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। पिछले साल से तुलना करें तो 5 गुना से अधिक से भी अधिक धन की खरीदी हो चुकी है। 16 दिनों मे छुट्टी के 5 दोनों को छोड़ दिया जाए तो 11 दिनों में ही जिले के 26 हजार 374 किसान ने 11 लाख 9 हजार 855 क्विंटल धान बेच चुके हैं जबकि पिछले साल 1 नवंबर से शुरू हुई धान खरीदी के शुरुआती 16 दिनों मे 8 हजार 240 किसानों ने मार्च 2 लाख 84 हजार क्विंटल धान बेचा था। 

वहीं धान बिक्री के एवज में 20 हजार 162 किसानों को 162 करोड़ 18 लाख का भुगतान किया जा चुका है। जिले में इस साल कुल 9 लाख 62 हजार 910 मेट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 

किसानों को माइक्रो एटीएम की सुविधा देकर वित्तीय कार्यों में सहूलियत दी गई है। खरीदी केंद्रों पर ही किसान 10 हजार रुपये की राशि आहरित और जमा कर सकते हैं। इससे बैंकों में अनावश्यक भीड़ से राहत मिली है और किसानों का समय बच रहा है। ग्राम भरसेला के किसान रमेश कुमार साहू ने इस पहल की सराहना करते हुए बताया कि माइक्रो एटीएम सुविधा से बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ी लाहोद सोसाइटी में धान बेचने के बाद रमेश को वहीं तुरंत 10000 की राशि प्राप्त हुई। रमेश ने कहा सुविधा बेहतर उपयोगी है। इससे हमें समय की बचत होती है और खेती किसानी के कामों में तेजी आती है। 

बरदाने की कमी दूर हमाली दर में वृद्धि
कलेक्टर ने बताया कि जिले में पर्याप्त मात्रा में बारदाना उपलब्ध है और इसे सभी उपार्जन केंद्रों में मांग के अनुसार वितरित किया जा रहा है। किसानों को अपने बारदाने लाने की आवश्यकता नहीं है। लेकिन यदि स्वेच्छा से लाना चाहते लाना चाहते हैं तो उन्हें 25 रुपए प्रति नग की दर से भुगतान किया जाएगा। उन्होंने केंद्र प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किस पर बारदाना लाने का दबाव न बनाया जाए यदि किसान यदि किसी केंद्र से ऐसी शिकायत मिलती है तो जिम्मेदार प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि शासन ने हमारे दर बढक़र 25 प्रति क्विंटल कर दी है ताकि उनकी समस्या दूर हो। 
 


अन्य पोस्ट