बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 30 नवंबर। भाटापारा शहर के लिए बड़े हर्ष एवं गर्व की बात है कि भाटापारा अंचल के उदीयमान खिलाड़ी गुणवंत अवस्थी का चयन भारतीय कंट्रोल बोर्ड आफ इंडिया द्वारा आयोजित विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए हुआ है। वे छत्तीसगढ़ राज्य को अंडर 16 कैटेगरी के लिए प्रतिनिधित्व करेंगे। वे छत्तीसगढ़ राज्य के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका अदा करेंगे। विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए छत्तीसगढ़ की 16 सदस्य टीम शिमोगा कर्नाटक के लिए 30 नवंबर को रवाना होगी। शिमोगा कर्नाटक में छत्तीसगढ़ का मुकाबला हिमाचल प्रदेश, पंजाब, सौराष्ट्र , चंडीगढ़ और दिल्ली राज्यों से होगा। यह जानकारी सियोन क्रिकेट अकादमी के कोच सुमित सिंह द्वारा दी गई। विजय मर्चेंट ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ राज्य 6 दिसंबर से अन्य राज्यों से भिड़ेगी।
गुणवंत स्वास्थ्य के चयन होने पर कोच सुमित सिंह, ओंकार वर्मा, किशन भाट, पुलक निरंजन अवस्थी (पिता), सपना अवस्थी( माता), दीपक पांडे (मामा), गौरव शर्मा, नितिन ओझा रिकी यादव, नीलम जेम्स, अभिषेक फिलिप, निर्मल जांगड़े (क्रीडा शिक्षक ), शरद पंसारी( क्रीडा शिक्षक ), नानक साहू, दीनू पटेल (जिला खेल शिक्षा अधिकारी), मनीष दास ने बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की। पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा, सुनील यदु, अश्वनी शर्मा, दिलीप यादव सूरज भोई, अविनाश शर्मा, अभिषेक दास ने आशीर्वाद देकर अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामना दी। गुणवंत अवस्थी सियोन क्रिकेट अकादमी के रेगुलर खिलाड़ी हैं। वे वर्तमान में बिलासपुर जिला से जिला स्तरीय मैच खेल रहे हैं।


