बलौदा बाजार

महुआ शराब-लाहन जब्त
28-Nov-2024 4:42 PM
महुआ शराब-लाहन जब्त

बलौदाबाजार, 28 नवंबर। जिले में 200 लीटर हाथभठ्ठी महुआ शराब सहित 2000 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त किया गया।

कसडोल क्षेत्र के ग्राम घटमड़वा डेरा में आबकारी विभाग एवं संभागीय उडऩदस्ता टीम द्वारा मौके पर 2 प्लास्टिक पॉलिथीन में भरी हुई 100-100 जीटर की कुल 200 लीटर हाथब_ी महुआ शराब तथा 50 प्लास्टिक की बोरियों में  भरी 50-50 किलोग्राम की कुल 2000 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त कर प्रकरण दर्ज किया गया।
महुआ लाहन को सैपल लेकर नष्टीकरण किया गया। 


अन्य पोस्ट