बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 23 अक्टूबर। सरकार बेरोजगारों को रोजगार देने में अक्षम है इसलिए समाज युवाओं को स्वरोजगार के प्रति जागरूक करे ताकि समाज के कमजोर वर्ग को सहयोग करके उनका जीवन स्तर उठाने मदद हो सके,उक्त बाते क्षेत्र के विधायक इंद्र साव ने ग्राम बड़े पासीद में आयोजित कन्नौजिया जायसवाल समाज के एक दिवसीय अर्धवार्षिक अधिवेशन में मुख्य अतिथि की आसंदी से व्यक्त किए।
विधायक इंद्र साव ने सहस्त्रबाहू भगवान और बहादुर कलारीन दाई की छायाचित्र पर पुष्प माला अर्पित करने के पश्चात अपने उद्बोधन में कहा कि जायसवाल समाज चाहिए ताकि समाज के युवा रोजगार के लिए ना भटके एक सामाजिक भवन निर्माण की घोषणा की जिसका उपस्थित लोगों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। विधायक ने उन्हें आमंत्रित करने के लिए समाज का धन्यवाद दिया और विश्वास दिलाया कि समाज को जब भी उनकी जरूरत होगी वे समाज सेवा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।इसके पूर्व विधायक इंद्र साव का कार्यक्रम स्थल ग्राम बड़े पासीद पहुंचने पर प्रदेश अध्यक्ष सत्येंद जायसवाल,उपसरपंच योगेश्वरी जायसवाल सहित सामाजिकजनों ने स्वागत किया। प्रदेश अध्यक्ष सत्येंद जायसवाल के नेतृत्व में हुए कन्नौजिया जायसवाल समाज की एक दिवसीय, अर्धवार्षिक अधिवेशन की शुरुआत सहस्त्रबाहु भगवान और बहादुर कलारीन दाई की छायाचित्र पर पूजा-अर्चना कर, पुष्पमाला अर्पित करने के तत्पश्चात महामाया मंदिर से मांदर-झांझ-मंजीरा के साथ कलश यात्रा के साथ हुई। इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता रामाधार जायसवाल, उपाध्यक्ष मनसाराम, कोषाध्यक्ष सुखदेव जायसवाल, अंकेक्षण त्रिजूगी नारायण, सचिव शिव कुमार जायसवाल, सह सचिव दशरथ जायसवाल, जिलाध्यक्ष (बिलासपुर) मालिक राम जायसवाल, जिलाध्यक्ष (जांजगीर-चांपा) देव कुमार जायसवाल, जिलाध्यक्ष (बलौदा बाजार) टीकाराम जायसवाल, अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ-रामगोपाल जायसवाल, कार्यकारिणी जिला अध्यक्ष धीरेंद्र जायसवाल, मीडिया प्रभारी-राकेश जायसवाल, मनीराम, धनीराम सहित काफी बड़ी संख्या में स्वजातीय गण उपस्थित थे।