बलौदा बाजार

कबड्डी स्पर्धा का समापन
21-Oct-2024 7:11 PM
कबड्डी स्पर्धा का समापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 21 अक्टूबर। पहली बार चौरेंगा गांव में जय बजरंग कबड्डी क्लब के तत्वाधान में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता के समापन पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला महामंत्री किसान मोर्चा बलौदाबाजार हेमसिंह चौहान रहे।

समापन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजयुमो कार्यकारणी सदस्य हेमंत साहू, भाजयुमो सोशल मीडिया प्रभारी सिमगा मण्डल प्रहलाद मिश्रा, रामखिलावन साहू (अध्यक्ष साहू समाज सिमगा परिक्षेत्र), युवा नेता भूलेश्वर वर्मा की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ।

इस प्रतियोगिता में प्रथम क्लब घूरसेना रही, प्राइस 5001 व कप प्रदत किए गए।

दूसरा स्थान बेलटुकरी व तृतीय स्थान पर सूरजपुरा की टीम रही, जिन्हें क्रमश 3501, 1501 रुपए व कप प्रदत्त किया गया।


अन्य पोस्ट