बलौदा बाजार

कॉलेज में जनजातीय गौरव दिवस
21-Oct-2024 3:47 PM
कॉलेज में जनजातीय गौरव दिवस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 21 अक्टूबर। राजीव गाँधी शासकीय महाविद्यालय सिमगा में जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अथिति मुरारी लाल ध्रुव, मुख्य वक्ता डॉ. बंसो नुरूति सहा. प्राध्यापक इतिहास, विशिष्ट अतिथि चंद्र प्रकाश टोंडे, एवं महाविद्यालय प्राचार्य डॉ मीना मेश्राम रहे। इस कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की पूजा अर्चना व दीप जलाकर अतिथियों द्वारा किया गया।

अतिथियों का स्वागत बस्तर नृत्य कर महाविद्यालय के छात्र छात्रों के द्वारा किया गया। मंच के माध्यम से अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय प्राचार्य के द्वारा सभी को पौधों के गमले भेट कर किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र छात्रों के द्वारा आदिवासी समूह नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में उपस्तिथ मुख्य वक्ता डॉ.बंसो नुरूति के द्वारा आदिवासी समाज के संघर्ष एवं उत्थान पर प्रकाश डाला गया। कार्यालय में आगे मुरारी लाल ध्रुव के द्वारा आदिवासी समाज में प्रचलित मान्यताओ, संस्कृति व समाज में दहेज प्रथा के खिलाफ खिलाफ किया जा रहे सुधार पर प्रकाश डाला गया।

महाविद्यालय इस कार्यक्रम में विभिन्न आदिवासी थीम पर प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें हस्त शिल्प, चित्रकला, भाषण, प्रश्नोत्तरी, निबंध लेखन, कवितापाठ का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण किया गया, जिसमें हस्त शिल्प में प्रथम उदिता वर्मा, चित्रकला में सतनाम सिँह, भाषण में सूरजदास, प्रश्नोत्तरी में यश कुमार,निबंध लेखन में वैशाली ताम्रकर, कविता में रतन दीप कौर प्रथम रही है जिन्हें पुरस्कार प्रदान किया गया।

कार्यक्रम का संयोजक अर्चना कुजूर व सह संयोजक डॉ.अंकिता अंधारे थी। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ.बीरु लाल बारगाह ,स्वेता एक्का,अतिथि व्याख्याता डॉ.हरीश साहू, डॉ. आभा, डॉ.आकाश सोनी, गौतम प्रधान, संगीता साहू, सुषमा, ज्योति इंदौरिया, पुनिता टंडन, डॉ.रंजीत, विक्रम साहू, शेष चंद्रवंशी, टिका राम, राहुल, तुमेन्द्र साहू व बड़ी संख्या में विभिन्न संकाय के विद्यार्थी अधिक संख्या में उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट