बलौदा बाजार

परिवार संग किया वन भ्रमण, घने जंगल और वन्य जीवों के स्वच्छन्द विचरण ने मोहा मन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 21 अक्टूबर। भारतीय शूटर एवं एक ओलम्पिक में दो -दो पदक जीतकऱ इतिहास रचने वाली ओलम्पिक विजेता मनु भाकर रविवार को प्रसिद्ध बारनावापारा अभयारण्य पहुंची। उन्होंने परिवार संग वन भ्रमण और सफारी का लुत्फ़ उठाया।
बारनावापारा अभयारण्य के घने जंगल एवं वन्य जीवों के स्वच्छन्द विचरण ने उनका मन मोह लिया। उन्होंने अभयारण्य भ्रमण को अब तक की सबसे अच्छा अनुभूति बताते हुए विजिटिंग रजिस्टर दर्ज में किया। अभयारण्य में वनों का संरक्षण, साफ -सफाई,संतुलित पारिस्थितिक तंत्र तथा वन विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों को सराहा।
गौरतलब है कि मनु भाकर 27वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता 2024 के समापन समारोह में शामिल होने रायपुर पहुंची । रायपुर से रविवार को बारनावापारा अभयारण्य भ्रमण क़ा आनंद लिया। भाकर ने पेरिस ओलम्पिक 2024 की 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतिस्पर्धा और 10 मीटर मिक्सड डबल्स में कांस्य पदक जीता है।
इस दौरान मुख्य वन संरक्षक रायपुर वृत्त राजू अगसिमनी, डीएफओ बलौदाबाजार मयंक अग्रवाल, अधीक्षक बार नावापारा अभयारण्य आनंद कुदरया , परिक्षेत्र अधिकारी जीवन लाल साहु,सहायक परिक्षेत्र अधिकारी गीतेश बंजारे, गोपाल प्रसाद वर्मा सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।