बलौदा बाजार
कौशल पखवाड़ा, मोबाईजेशन व काउंसिलिंग कैम्प 30 तक
17-Oct-2024 7:19 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बलौदाबाजार,17 अक्टूबर। जिले में 14 से 30 अक्टूबर तक कौशल पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। मोबाईजेशन एवं काउंसलिंग कैम्प प्रत्येक विकासखण्ड में किया गया है। कार्यक्रम का आयोजन प्रात: 11 से 4 बजे तक निम्न तिथि एवं कार्यस्थल में किया जाएगा। जिसके तहत 17 अक्टूबर को लाईवलीहुड कॉलेज सकरी बलौदा बाजार, 18 अक्टूबर जनपद पंचायत भाटापारा,21 अक्टूबर जनपद पंचायत सिमगा, 22 अक्टूबर ग्राम पंचायत भवन हथबंद, 22 अक्टूबर जनपद पंचायत पलारी, 23 अक्टूबर ग्राम पंचायत सण्डी (मुड़पार), 24 अक्टूबर जनपद पंचाय उनत कसडोल, 25 अक्टूबर शासकीय आई.टी.आई.असनींद, 25 अक्टूबर जनपद पंचायत बलौदाबाजार एवं 28 अक्टूबर ग्राम पंचायत भवन तरेंगा में आयोजित की जाएगी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


