बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 14 अक्टूबर। जिला बलौदाबाजार के लवन थाना अंतर्गत ग्राम तिल्दा के ललित कुमार केंवट ने अपने घर के पास के ही शिव मंदिर में शिवलिंग के समीप स्थापित नंदी को तोडक़र गायब करने की रिपोर्ट लवन थाने में दर्ज कराई है।
उन्होंने बताया कि 9-10 अक्टूबर की दरमियानी रात कुछ तोडऩे या मार करने की आवाज आई, जिसे सुनकर मेरा छोटा भाई घर से बाहर मंदिर की तरफ आया वहाँ उसने देखा कि मंदिर से नंदी की प्रतिमा गायब है जिसकी जानकारी उसने मुझे दी। मैं वहाँ जाकर देखा तो नंदी की प्रतिमा नहीं थी। पूरे गांव को प्रात: इसकी जानकारी हुई। इसकी सूचना बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने प्रखंड संयोजक विनय धींवर को दी।
विनय धींवर और लवन निवासी बजरंगदल जिला सहसंयोजक विजय साहू ने ग्राम तिल्दा पहुंचकर मंदिर का निरीक्षण किया। उन्होंने तत्काल विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी और जिला मंत्री राजेश केशरवानी को स्थिति से अवगत कराया।
उनके मार्गदर्शन में गांव के युवाओं ने विहिप बजरंगदल कार्यकर्ताओं के साथ लवन थाने पहुंचकर वहाँ उपस्थित थाना प्रभारी को आवेदन देकर उक्त सम्बन्ध में दोषियों पर प्राथमिकी दर्ज कर अज्ञात असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की।
टीआई ने जल्द अज्ञात आरोपियों को पकडऩे का भरोसा दिलाया गया।