बलौदा बाजार

सिमगा कौमी एकता उर्स कमेटी की बैठक हुई सम्पन्न
08-Oct-2024 8:20 PM
सिमगा कौमी एकता उर्स कमेटी की बैठक हुई सम्पन्न

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 8 अक्टूबर। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हजरत सैय्यद मीर अहमद हुसैन मख्दूमी  र.अ. का सलाना 67वां उर्स पाक बड़ी धूमधाम से मनाया जायेगा।

बैठक में कमेटी के अध्यक्ष इकराम बेग उपाध्यक्ष पप्पू अली ने बताया कि 14 नवंबर को तकरीर एवं आम लंगर और 15 नवंबर को कवाली साही संदल संदल एवं आम लंगर का एहतराम रखा गया है।

बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित सैय्यद कौशर अली कोषाध्यक्ष उर्स कमेटी, अकबर खान, बिलाल खान, गौस खान, मोनू खान, सैफ अली, सैफ खान, आदिल कुरेशी, तौसीफ कुरैशी अरशद बेग आदि लोग मौजूद थे।


अन्य पोस्ट