बलौदा बाजार

गांजा तस्करी, महिला समेत 2 गिरफ्तार
08-Oct-2024 8:12 PM
गांजा तस्करी, महिला समेत 2 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 8 अक्टूबर। बलौदाबाजार जिले में भाटापारा पुलिस ने ऑपरेशन विश्वास के तहत गांजा तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने माल धक्का भाटापारा के पास संदिग्ध रूप से घूम रहे शिवानंद पटेल और पूजा पटेल को हिरासत में लिया।

जांच के दौरान उनके पास से 20.040 किग्रा गांजा मिला, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत 2,40,456 रुपए है। दोनों आरोपियों परएनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है।  एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए दोनों आरोपियों के विरूध्द विधिवत कार्रवाई कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।


अन्य पोस्ट