बलौदा बाजार
अडानी सीमेंट में मजदूरों की हड़ताल 5 से
01-Oct-2024 3:18 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
भाटापारा, 1 अक्टूबर। अम्बुजा अडानी सीमेंट प्लांट मजदूरों के माँगो को लेकर इंटक यूनियन के बैनर तले 5 अक्टूबर शनिवार से हड़ताल में जा रहे है।
पैकिंग प्लांट टी.सी जैन के 4 ठेका श्रमिक को काम से निकाल दिया गया है उसे तत्काल काम पर रखे। पैकिंग प्लांट का टन और एलाउंस को अलग करे। महाराजा ठेका श्रमिक को 8 घण्टा शिफ्ट ड्यूटी कर एडल वर्क का पेमेंट दे। सभी ठेका श्रमिक को 20 फीसदी बोनस दे। सभी साइडों का वार्षिक एग्रीमेंट जल्द करे। सभी ठेका श्रमिक का ईएल और सीएल का पैसा जल्द भुगतान करे। माइंस में ठेका श्रमिक को एसएल छुटटी का लाभ दिया जाए एवं अन्य माँग को लेकर शनिवार से इंटक यूनियन के सभी मजदूर अनिश्चित कालीन हड़ताल किया जाएगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


