बलौदा बाजार

बलौदाबाजार,1 अक्टूबर। प्रतिवर्ष महात्मा गांधी जी की जयंती के अवसर पर मद्यपान एवं अन्य मादक द्रव्यों/पदार्थो तथा नशीली दवाओं के दुरूपयोग की रोकथाम हेतु समुदाय में व्यापक जनमत विकसित करने के लिए 2 से 08 अक्टूबर तक मद्य निषेध सप्ताह का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर कलेक्टर परिसर एवं समस्त स्कूल, कॉलेज, अस्पतालों में निम्नानुसार कार्यक्रम आयोजित किए जाएगा 2 अक्टूबर को, प्रात: 8 बजे कलेक्टर परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण एवं नशामुक्ति के संकल्प पत्र का वाचन एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जीवन परिचय,3 अक्टूबर को चित्र पोस्टर प्रतियोगिता शा.मिनी माता कन्या महा.ब.बा निबंध प्रतियोगिता हिन्दी,छत्तीसगढ़ी स्वामी आत्मानंद अग्रेजी माध्यम स्कूल बलौदाबाजार,स्लोगन प्रतियोगिता हिन्दी छत्तीसगढ़ी शा.दाउ कल्याण महाविद्यालय बलौदाबाजार,4अक्टूबर को भारत माता वाहिनी समूहों द्वारा रैली एवं प्रचार-प्रसार ग्राम पंचायत टोनाटार, अर्जुनी, मल्दी, मोपर विकासखंड-भाटापारा 5 अक्टूबर को भारत माता वाहिनी समूहों द्वारा रैली एवं प्रचार-प्रसार ग्राम पंचायत मोहत्तरा (क), चरौदा (क),दर्रा (क) विकासंखड- कसडोल, 6 को भारत माता वाहिनी समूहों द्वारा रैली एवं प्रचार-प्रसार ग्राम पंचायत पुरेनाखपरी, लठुवा,लाहोद विकासखंड- बलौदाबाजार,7 अक्टूबर को रैली नुक्कड़ नाटक का आयोजन जिसमें रैली शासकीय दाउ कल्याण महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं द्वारा कॉलेज से गार्डन चौक से कलेक्ट्रेट परिसर तक। नुक्कड़ नाटक- हृस्स् छात्र-छात्राओं द्वारा एवं 8 अक्टूबर को भारत माता वाहिनी द्वारा विभिन्न ग्राम पंचायत स्तर पर नशामुक्ति हेतु दीवार लेखन एवं नशा मुक्ति अभियान का प्रचार प्रसार कार्यक्रम शामिल हैं।