बलौदा बाजार

पड़ोसी ने चाकू मार कर गुपचुप वाले की ले ली जान
25-Sep-2024 3:48 PM
पड़ोसी ने चाकू मार कर गुपचुप वाले की ले ली जान

परिवार मुआवजा मांगने पहुंचा कलेक्टोरट 

बलौदाबाजार , 25 सितंबर। जिले के लवन क्षेत्र में शुक्रवार की रात एक सिरफिरे युवक ने गुपचुप बेचने वाले की चाकू मारकर हत्या कर दी। परिवार मुआवजा मांगने कलेक्टोरट पहुंचा। अब मृतक के परिजनों की मांग है कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिले और उन्हें उचित मुआवजा मिले। 

मृतक की पांच बेटियां हैं और वह अपने घर का इकलौता कमाने वाला सदस्य था। इस अप्रत्याशित घटना से परिवार वाले स्तब्ध हैं। मृतक विजय की पत्नी  व्यवसाय में अपने पति से कंधे से कंधा मिलाकर चल रही थी, लेकिन अब वह भी असहाय हो चुकी है। 

मृतक की पत्नी अपनी बेटियों के साथ  कलेक्टोरट में बलौदाबाजार कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक से मुलाकात करने पहुंची। उनके परिजनों की मांग है कि, आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिले। 
परिजनों का कहना है कि, विजय की मौत के बाद परिवार पर आर्थिक संकट आ गया है। इसलिए शासन से उनकी मांग है कि, उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए और परिवार के किसी भी एक सदस्य को शासकीय नौकरी दी जाए ताकि उनके परिवार का अच्छे से गुजर-बसर हो सके।  

 


अन्य पोस्ट