बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 25 सितंबर। बीते दिनों कवर्धा के लोहारीडीह में हुई घटना को लेकर तहसील साहू संघ सुहेला एवं परिक्षेत्र पदाधिकारियों ने सुहेला तहसीलदार को महामहिम राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन सौंपकर उक्त घटना पुलिस थाने में बंद कर स्व. प्रशांत साहू हत्या और उनके माता -बहनों को डंडे से पीटने जैसे कायरता पूर्ण अमानवीय घटना से साहू समाज आक्रोशित एवं आहत है।
बहुत ही निंदनीय है।
तहसील अध्यक्ष सरोज कुमार साहू ने अवगत कराया कि साहू समाज के तीन व्यक्तियों के जान जा चुका है। इस पर न्यायिक जांच बैठाने की मांग, एवं पीडि़त परिवार को एक करोड़ मुवावजा के साथ परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकरी, थाने में बंद घायल बेगुनाहों को छोडक़र उचित ईलाज, चूंकि यह घटना पुलिस कस्टडी में घटित हुआ है तो थाने के सभी पुलिसकर्मी को बर्खास्त कर उनके ऊपर एफआईआर दर्ज किया जाये।
इस मांगों को शासन-प्रशसान समय में नहीं करता है तो प्रदेश साहू संघ द्वारा जो भी निर्णय लिया जाता है तो तहसील साहू संघ सुहेला उनके साथ खड़े रहेगा।