बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार,20 सितंबर। बिनौरी के ग्रामवासियों ने प्रार्थनासभा लगाकर भीड़ एकत्रित करने वाले एक ग्रामीण के विरूद्ध मोर्चा खोला है ।
जिला बलौदाबाजार अंतर्गत पलारी तहसील के ग्राम बिनौरी में ग्रामीणों ने प्रत्येक रविवार बाहरी लोगों की भीड़ एकत्रित करने वाले शीतल साहू के विरूद्ध कलेक्टर समेत पुलिस अधीक्षक, तहसीलदार, थाना पलारी को ज्ञापन के माध्यम से इस आयोजन को बंद करने की मांग की।
बीते रविवार प्रार्थनासभा में बाहरी व्यक्तियों की भारी भीड़ आ जाने से आवागमन में अव्यवस्था उत्पन्न हो गई थी जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी को दी गई। उन्होंने तत्काल थाना प्रभारी पलारी को इसकी जानकारी दी। थाना प्रभारी शशांक सिंह ने पुलिस को ग्राम बिनौरी भेजकर आयोजन को बंद करवाया।
इसके बाद ग्रामीणों ने सरपंच, उपसरपंच पंचों एवं गांव के प्रमुख व्यक्तियों विहिप जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी के साथ बैठक कर पूरे मामले पर विचार विमर्श कर जिले के उच्च अधिकारियों को आज ज्ञापन सौंपा और इस तरह के धार्मिक वातावरण खराब करने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
ग्राम बिनौरी की सरपंच सतरूपा धीवर ने कहा कि शीतल साहू और उसके परिवार के द्वारा पिछले17-18 वर्षों से प्रार्थना सभा संचालित कर गांव में ईसाई मत का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। बहुत बार उसको समझाने मना करने का प्रयास ग्रामीणों एवं पंचायत के माध्यम से किया गया, लेकिन वो नहीं मानता। कहता है कि उसे कलेक्टर का परमिशन है, जिससे उसके विरूद्ध कोई आगे नहीं आना चाहता था। ग्रामीणों ने मिलकर बैठक कर निर्णय लिया कि हमारे गांव में कोई भी ईसाई समुदाय का व्यक्ति नहीं रहता, इसलिए अब हम लोग यहाँ प्रार्थना सभा नहीं लगाने देंगे ।
ग्रामीणों ने कहा -रविवार को प्रात: से ही लाउडस्पीकर की कानफोड़ू तेज ध्वनि में ईसाई मत के भजन गाने भाषण आदि बजाकर ग्रामीणों को परेशान किया जाता है बाहरी व्यक्तियों के वाहनों के कारण ग्रामीणों का घर से निकलना चलना दूभर हो गया है जिससे बहुत बार विवाद की स्थिति उत्पन्न होती है।
ग्राम बिनौरी में इस तरह की किसी भी प्रार्थना सभा की अनुमति पंचायत द्वारा नहीं दी गयी है। हमारे गांव में शीतल साहू द्वारा प्रत्येक रविवार को लगाए जा रहे प्रार्थना सभा लाउडस्पीकर बिना सूचना अनुमति बाहरी अनजान व्यक्तियों के आगमन पर तत्काल रोक लगाई जाए।