बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 18 सितंबर। नवगठित तहसील साहू संघ सुहेला के तहसील एवं परिक्षेत्र पदाधिकारियों का शपथग्रहण समारोह सुहेला के खल्लारी में रखा गया था। जिसमें बलौदाबाजार जिला साहू संघ अध्यक्ष सुनील साहू के द्वारा तहसील अध्यक्ष सरोज कुमार साहू के पदाधिकारियों साथ तीनों परिक्षेत्र पदाधिकारियों का शपथग्रहण कराया गया।
कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे सुनील साहू ने अपने उध्बोधन में पहुंचे समस्त स्वजातीय बंधुजनो को सामाजिक समरसता, भाईचारा बढाने के विषय में जोर देने के साथ सभी सदस्यों को जिम्मेदारी पूर्वक कार्य निर्वहन करने का अपील किया। उन्होंने साहू समाज के विभिन्न उपलब्धियों को समाज के सामने रखा। इस कार्यक्रम में जिला संरक्षक एवं वकील रेवा राम साहू ने नवीन तहसील सुहेला के रचनात्मक कार्यों के लिए एकसाथ तहसील अध्यक्ष को सपोर्ट प्रदान करने का आह्वान किया। पूर्व जिला साहू संघ बलौदाबाजार महामंत्री एवं वर्तमान तहसील अध्यक्ष कसडोल सुरेन्द्र साहू ने भी इस नवीन तहसील के नवीन अध्यक्ष को लेकर सराहना किया। साथ ही बलौदाबाजार तहसील अध्यक्ष प्रेम नारायण साहू ने अपने उदबोधन में ग्रामीण, परिक्षेत्र एवं तहसील को एकजुट होकर सभी फैसलों में पारदर्शिता के साथ समन्वय स्थिति बनाने का अपील किया। तहसील साहू संघ तिल्दा अध्यक्ष पोषण साहू ने भी बहुत कम उम्र में बने नवीन तहसील अध्यक्ष सरोज कुमार साहू को बधाई प्रदान किया। सुहेला तहसील के सभी ग्रामीण अध्यक्षों के भारी संख्या में सभी स्वजातीय बंधुजनों का उपस्थिति देखने को मिला।
इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में जीत राम साहू जिला कार्यकारी अध्यक्ष बलौदाबाजार, दिनेश साहू महासचिव बलौदाबाजार, विमल साहू उप कोषाध्यक्ष बलौदाबाजार, शंकर लाल साहू जिला कार्यकारिणी सदस्य, विनोद साहू जिला कार्यकारिणी सदस्य, दीनदयाल (रामू) साहू जिला साहू संघ उपाध्यक्ष बलौदाबाजार,भवर सिंह साहू सलाहकार जिला साहू संघ बलौदाबाजार, रतिराम साहू संयुक्त सचिव जिला बलौदाबाजार, पन्नालाल साहू तहसील अध्यक्ष भाटापारा, लेखराम साहू पूर्व तहसील अध्यक्ष बलौदाबाजार, जीवन लाल साहू छात्रावास अध्यक्ष बलौदाबाजार, किशोर साहू छात्रावास अध्यक्ष तिल्दा, लखनलाल साहू पूर्व परिक्षेत्र अध्यक्ष खल्लारी, हेमलाल साहू परिक्षेत्र अध्यक्ष दामाखेड़ा, राहुल साहू परिक्षेत्र अध्यक्ष सिमगा ग्रामीण, देवेंद्र(डंडी) साहू कोषाध्यक्ष छात्रावास समिति बलौदाबाजार, सुरेन्द्र साहू परिक्षेत्र उपाध्यक्ष बलौदाबाजार, गनपत साहू परिक्षेत्र अध्यक्ष दबाने,जगदीश साहू कोषाध्यक्ष पलारी तहसील उपस्थित रहें।