बलौदा बाजार

अलग अलग प्रकरणों में शराब जब्त
18-Sep-2024 3:15 PM
अलग अलग प्रकरणों में शराब जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 18 सितंबर।
आबकारी टीम द्वारा जिले के विभिन्न गांवों में अलग-अलग प्रकरणों में 30.5 बल्क लीटर महुआ शराब,11.16 बल्क लीटर देशी शराब सहित 18 बल्क ली. विदेशी शराब गोवा जब्त किया गया है। 

टीम द्वारा ग्राम खैदा में 14 सितंबर को आरोपिया लैनमती टंडन के रिहायशी मकान से 15 बल्क लीटर तथा चढ़ी हुई भट्टी एवं कल्याण आडिल ग्राम अलकतरा से विक्रय करते हुए 2.16 देशी मदिरा मसाला,  15सितंबर को ग्राम 4.5 लीटर महुआ मदिरा और एक अन्य जगह ग्राम जंगलोर में मदिरा पान की सुविधा प्रदान करते हुए प्रकरण कायम किया गया। इसी तरह आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम अमेरा में 17 सितंबर को आरोपी धनराज रत्नाकर के सफेद रंग की फैसिनो स्कूटी की तलाशी लेने पर 9.0 बल्क लीटर देशी मदिरा प्लेन एवं 18.0 बल्क लीटर विदेशी मदिरा गोवा स्पेशल व्हिस्की कुल 27.0 बल्क लीटर मदिरा परिवहन करते जब्त किया गया। 

इसी तरह ग्राम कुशभाठा में आरोपी उसत राम चौहान के घर की तलाशी लेने पर 11 बल्क लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जब्त किया गया। उक्त कार्रवाई में आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2), 34(1) (क), 34(1) (ख) एवं 36 (सी) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
 


अन्य पोस्ट