बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 17 सितंबर। पूर्व विधायक एवं भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. सनम जांगड़े के नेतृत्व में थाना सिटी कोतवाली पहुंचकर भाजपाइयों ने मंत्री टंकराम वर्मा के खिलाफ दुर्भावनावश तथ्यहीन बयान देने पर तहसीलदार नीलमणी दुबे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा।
भाजपा नेताओं ने तहसीलदार नीलमणि दुबे के बयान की निंदा की, जिसमें राजस्व मंत्री पर पैसे लेकर ट्रांसफर और पोस्टिंग करने का झूठा और निराधार आरोप लगाया था। भाजपा नेताओं ने कहा कि नीलमणी दुबे का बयान मानसिक दिवालियापन को दर्शाता है। राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है। हम इसकी निंदा करते हैं और मांग करते हैं कि नीलमणि दुबे के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए।
ज्ञात हो कि नीलमणी दुबे ने राजस्व मंत्री पर आरोप लगाया था कि उन्होंने पैसे लेकर ट्रांसफर और पोस्टिंग की है, जिसे पूर्व विधायक व भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. सनम जांगड़े ने मंत्री और पार्टी की छवि को धूमिल करने का प्रयास बताया है। डॉ. जांगड़े ने आगे बताया कि सोशल मीडिया और समाचार पत्रों में भी स्वयं तहसीलदार नीलमणि दुबे के द्वारा उक्त बातें कही गई है।
तहसीलदार नीलमणि दुबे स्वयं को कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ का अध्यक्ष होने का रौब दिखाकर मंत्री टंकराम वर्मा के ऊपर अनर्गल लांछन लगाकर उनकी लोकप्रियता को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। तहसीलदार के इन कृत्यों से भाजपा समर्थक एवं कार्यकर्ताओं को अत्यधिक पीड़ा हुई है। वहीं पार्टी की छवि धूमिल हुई है। अत: संबंधित तहसीलदार पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है।
इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता विजय केशरवानी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य टेसूलाल धुरंधर, भाजपा नेता धनंजय साहू, नपा अध्यक्ष चित्तावर जायसवाल, जिला उपाध्यक्ष नरेश केशरवानी, भाजपा नेता पुरुषोत्तम सोनी, भाजपा नेता आलोक अग्रवाल, जिला मीडिया प्रभारी, भाजपा रितेश श्रीवास्तव, मंडल अध्यक्ष डोमन वर्मा, कार्यालय प्रभारी राजेश वर्मा, मंडल अध्यक्ष संकेत शुक्ला, शशिभूषण शुक्ला, पुरुषोत्तम साहू, राकेश ध्रुव, शिवनरेश मिश्रा उपस्थित थे।