बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 16 सितंबर। भाजपा उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा ने ग्राम करहीबाजार के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित साइकिल वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। उपाध्यक्ष भाजपा शिवरतन शर्मा ने कहा कि प्रदेश में बालिकाओं को शिक्षा की ओर प्रोत्साहित करना एवं उनमें आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता बढ़ाना हमारा कर्तव्य है।
इस दिशा में कार्य करते हुए हमने स्कूल तक बेटियों की पहुंच को सुगम बनाने के उद्देश्य से वर्ष 2004-2005 में 9वीं कक्षा की छात्राओं के लिए सरस्वती साइकिल योजना के तहत साइकिल देने की पहल की, जिसके सकारात्मक परिणाम आज जनता के सामने हैं। शिवरतन शर्मा ने कहा कि सरस्वती साइकिल योजना से शिक्षा में राज्य की बेटियों का हौसला बढ़ रहा है। शिक्षा की विकास के लिए छत्तीसगढ़ शासन ने इस योजना का लाभ हर बेटियां तक पहुंचा रही है। सरकार बेटियों को मीडिल से हाई और हाई से हायर सेकेण्डरी तक की शिक्षा के लिए प्रेरित करने विभिन्न प्रकार के योजना का लगातार विस्तार कर रही है। दूर-दराज से आने वाले छात्राओं के लिए यह सरस्वती साईकिल योजना वरदान की तरह उपयोग आई है। अब शिक्षा प्राप्त करने में स्कूल से घर की दूरी बाधा नहीं बनती।
उन्होंने बताया कि बालिकाओं में शिक्षा की जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से केंद्र की मोदी एवं राज्य की साय सरकार विभिन्न योजनाएं क्रियान्वित कर रही है। एक शिक्षित बालिका ना केवल अपने परिवार को शिक्षित करती है बल्कि समाज मे शिक्षा के प्रति जागरूकता भी बढ़ती है। मंचीय कार्यक्रम के बाद करहीबाजार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अध्ययनरत लगभग 50 छात्राओं को साइकिल का वितरण किया गया।